UP News: प्यार एक ऐसी मंजिल है जिसपर चलते चलते इंसान सब कुछ भूल जाता है. उसे कुछ दिखता है तो वो सिर्फ उसका हमसफ़र. प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन प्यार की सीमा पार करना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है. दरअसल, यहां एक मुस्लिम महिला ने एक हिंदू युवक से प्यार किया और फिर उससे शादी रचा ली. यह शादी हर जगह चर्चा का विषय बन गई है. शादी के बाद यह जोड़ा बेहद खुश नजर आ रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना लालगंज कस्बे की है. वहीं इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, घोसियाना निवासी फलकनाज कस्बे के एक क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है. साकेत नगर निवासी कुशाग्र बाजपेयी एक मोबाइल शॉप पर काम करता है. दोनों तीन साल से रिलेशनशिप में थे. दो दिन पहले ही दोनों भाग गए थे. इस दौरान लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. लेकिन, जब लड़की ने कुशाग्र बाजपेयी से शादी करने की इच्छा जताई, तो विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की मौजूदगी में, पूरे रीति-रिवाजों से उनका विवाह कराया गया.
पलकनाज़ बनी पलक बाजपेयी
दरअसल, ये शादी पुजारी दुर्गा शंकर त्रिपाठी ने संपन्न कराई. उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि लड़की का नाम पलकनाज़ था. उसने पहले मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाया. फिर उसने कुशाग्र से शादी की. अब कुशाग्र से शादी के बाद पलकनाज़ अब पलक बाजपेयी बन गई है. मैंने खुद उनकी शादी की व्यवस्था की थी. यह शादी पूरी रस्मों-रिवाज के साथ हुई.
क्या बोले दूल्हा-दुल्हन?
शादी करने के बाद पलक और कुशाग्र ने कहा कि हम इस शादी से बहुत खुश हैं. हमें पता था कि हमारे परिवार वाले हमारे रिश्ते को कभी मंज़ूर नहीं करेंगे. लेकिन हमने तय कर लिया था कि हम साथ जिएँगे और साथ मरेंगे. फिर हम घर से भाग गए, लेकिन पुलिस ने हमें ढूंढ निकाला. फिर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हमारी मदद की. उन्होंने हमारी शादी की व्यवस्था की.
#इस्लाम से परेशान यूपी के रायबरेली में फ़लकनाज ने की घर वापसी #हिंदू धर्म में वापसी करते हुए फ़लकनाज ने कुशाग्र से करी शादी
फ़लकनाज से फ़लक बनी महिला ने पुलिस की उपस्थिति में करी शादी @raebarelipolice #Hindu #GharWapsi pic.twitter.com/b0xwb6jWx3
— Sudarshan उत्तर प्रदेश (@SudarshanNewsUp) September 29, 2025