Home > उत्तर प्रदेश > अखिलेश यादव-राहुल गांधी के वोट बैंक पर मायावती की नजर, SIR पर दे दिया BSP के कार्यकर्ताओं को ज्ञान

अखिलेश यादव-राहुल गांधी के वोट बैंक पर मायावती की नजर, SIR पर दे दिया BSP के कार्यकर्ताओं को ज्ञान

UP News: बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर हमला किया है. मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो बुलडोजर ऐक्शन को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.

By: Mohammad Nematullah | Published: October 29, 2025 5:24:15 PM IST



Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने योगी सरकार ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही ‘बुलडोजर कार्रवाई’ अन्यायपूण है और अगर बसपा सरकार बनती है तो इस प्रथा कोे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जायेंगा. मायावती ने यह भी घोषणा की अगर उनकी सरकार बनती है. तो मुसलमानों पर दर्ज झुठे मुकदमे वापस ले लिया जायेगा. उन्हें सरकार में पूर्ण प्रतिनिधित्व दिया जायेगा.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की बैठक की जिसमें उन्होंने प्रत्येक मंडल में दो सदस्यों वाली एक मुस्लिम भाईचारा समिति का गठन किया है. ये सदस्य अपने-अपने मंडल के विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगा और मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर उन्हें पार्टी से जोड़ा जायेगा. वे छोटी- छोटी बैठक करके  बसपा के पक्ष में माहौल तैयार किया जायेगा.

सपा पर साधा निशाना

SIR पर मायावती ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर लोगों को नामांकन कराने में मदद करने का निर्देश दिया. बसपा सरकार के दौरान मुसलमानों के लिए किए गए सौ कामों को गिनाया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि अगर मायावती सत्ता में आईं तो बुलडोजर चलना बंद हो जायेगा और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले लिया जायेगा. मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सपा ने मुसलमानों के वोट लिए और कुछ नहीं किया है. बसपा सरकार के दौरान कभी कोई दंगा नहीं हुआ.

मायावती की बड़ा दावा

बसपा सुप्रीमो मायावती के इस एलान को मुस्लिम समुदाय को लुभाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इसे समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूला के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि मायावती की यह रणनीति चुनावी मैदान में सपा के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकती है.

Advertisement