Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, बर्रा थानाक्षेत्र के हरदेव नगर में एक 6 साल के मासूम बच्चे आयुष सोनकर की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपी शिवम सक्सेना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
क्या है घटना का पूरा विवरण
मृतक मासूम आयुष सोनकर जिसकी आयु 6 साल बताई जा रही है, उसकी मां का प्रेमी मुख्य आरोप जिसका नाम शिवम सक्सेना जो पड़ोस में ही रहता था. आयुष का परिवार और आरोपी शिवम का परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवम का आयुष की मां ममता के साथ प्रेम संबंध था.
वारदात पर डीसीपी साउथ ने दी जानकारी
वारदात पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवारों में पहले से ही विवाद हो चुके थे, और यह हत्या का एक संभावित वजह भी हो सकती है.
आरोपी ने हत्या की कैसे बनाई योजना
शुक्रवार दोपहर आरोपी शिवम सक्सेना ने आयुष को चॉकलेट और टॉफी का लालच देकर घर के बाहर से अपने साथ ले गया और फिर आरोपी आयुष को ऑटो से पांडु नहर के पास ले गया जहां, उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को नहर किनारे फेंक दिया ताकी किसी को भी हत्या का शक न हो.
पुलिस ने आरोपी का किया हाफ एनकाउंटर
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें शिवम आयुष को अपने साथ ले जाता दिखा, लेकिन वापस अकेले लौटा. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांडु नदी के पास तलाशी ली और मृतक आयुष का शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी शिवम सक्सेना हत्याकांड के बाद फरार हो गया था. लेकिन, देर रात पुलिस को उसके शहर छोड़कर भागने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस की टीम ने बिना देर किए उसकी तलाश शुरू कर दी और जब आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया.
तो वहीं, दूसरी तरफ जवाबी कार्रवाई में आरोपी शिवम का हाफ एनकाउंटर किया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हत्या की वजह नहीं हो सकी साफ
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्या के पीछे क असली वजह पता लगाने में जुटी हुई है. जिसपर डीसीपी साउथ ने कहा है कि अब आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तभी हत्या के पीछे की असली वजह साफ हो सकेगी. तो वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और साथ ही लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.