Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक गैंगरेप पीड़िता के साथ होटल में दुराचार किया है, इस वारदात के बाद से लोगों में आक्रोश देखने को मिला है. लेकिन, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह घिनौना काम और किसी ने नहीं बल्कि आरोपियों के वकील ने खुद किय है.
आखिर क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता औरैया की रहने वाली है. साल 2022 में एत्मादपुर क्षेत्र के कुछ युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन केस की तारीख के लिए आगरा आना पड़ा था. ठीक उसी दौरान आरोपियों के वकील ने आरोपियों के वकील ने पीड़िता से संपर्क किया और उसे समझौता करने की बात कही.
युवती केस की लंबी प्रक्रिया से थक चुकी थी, इसलिए वह मान गई. आरोपी वकील उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर कुबेरपुर ले गया, जहां उसने एक आरोपी से मुलाकात कराई, लेकिन समझौता नहीं हो सका.
वकील ने की घिनौनी हरकत
रात हो जाने पर आरोपी वकील ने कहा कि आगरा में ही ठहरना होगा. वह युवती को होटल ताज रॉयल लेकर आया और वहां कमरा नंबर 106 में ठहरने की बात कही. पहले तो वह चला गया, लेकिन रात में वापस आकर यह कहने लगा कि “केस से जुड़ी बात करनी है, साथ में खाना भी खा लेंगे.” जैसे ही युवती ने दरवाजा खोला तो उसने उसे दबोच लिया और दुराचार किया. किसी तरह युवती पानी लेने के बहाने कमरे से बाहर निकली और एक जगह पर छिप गई. बाद में आरोपी उसे ढूंढने आया, लेकिन वह भागकर खुद को कमरे में अंदर से बंद कर लिया. सुबह पीड़िता ने पुलिस में आरोपी वकील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई ?
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए होटल के सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं. सीसीटीवी फुटेज में वकील का होटल में आना पूरी तरह से साफ देखा जा सकता है. फिलहाल, फोरेंसिक टीम ने कमरे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
वारदात पर पुलिस ने क्या दी जानकारी ?
पुलिस के मुताबिक, जब उन्होंने ट्रांसयमुना कॉलोनी में वकील के घर पर छापेमारी की तो पुलिस को देखकर आरोपी पड़ोसी की छत से ही कूद गया. इसी दौरान उसके दोनों पैर भी टूट गए. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, कार्रवाई में यह भी सामने आया है कि आरोपी का भाई “लुटेरी दुल्हन” केस में पहले से ही जेल जा चुका है, जिसने धोखाधड़ी से शादी कराने में अहम भूमिका निभाई थी.