घूंघट उठाते ही बौखलाया पति, चेहरा देख बोला- तलाक, तलाक, तलाक

Uttar Pradesh News:उत्तर प्रदेश के आगरा में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए टॉर्चर करने और उसके शारीरिक अंगों पर भद्दे कमेंट करने का मामला दर्ज करवाया है।

Published by Mohammad Nematullah

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए टॉर्चर करने और उसके शारीरिक अंगों पर भद्दे कमेंट करने का मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता का आरोप है कि उसकी सास उसे रोज़ाना मायके से और दहेज लाने को कहती थी। वो ये भी कहती थी कि मैं लड़की नहीं लगती। उसका शरीर लड़के जैसा है। इसी बात पर मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया। अब वह मुझे वापस रखने के बदले में स्कॉर्पियो कार की डिमांड कर रहे हैं।

नवंबर 2024 में हुआ था निकाह

विवाहिता ने बताया कि जब मैंने अपने ससुराल वालों से कहा कि मेरे पिता इतने पैसे कहां से लाएंगे, तो उन्होंने गुस्से में मुझे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। जब मेरे घरवालों को इस बात का पता चला, तो वे मुझे ससुराल वालों के चंगुल से छुड़ाकर मायके ले आए। पीड़िता ने बताया कि मैंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, नगला मेवाती में रहने वाली एक युवती का निकाह 11 नवंबर 2024 को बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी आशिक मंसूरी से हुआ था। पीड़िता के अनुसार, निकाह में 15 लाख रुपये खर्च हुए थे। वहीं, पति द्वारा दी जाने वाली मेहर 50 ग्राम सोना तय हुई थी। सास नाज़रीन, ससुर शमीम व अन्य लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे। वे बार-बार दहेज की मांग करते थे। वे मुझे और दहेज लाने की बात कहकर मायके भेज देते थे।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारत के अगले उपराष्ट्रपति CP Radhakrishnan? इनके पास नहीं है एक भी निजी वाहन

Related Post

लड़का जैसा दिखने का ताना

पीड़िता ने कहा कि जब ससुराल वालों को कोई और बहाना नहीं मिला, तो मेरे शरीर को लेकर ताने मारने लगे। सास कहती थीं कि मैं लड़के जैसी दिखती हूं।  कहा कि मेरा सीना उभरा हुआ नहीं है। सास और अन्य लोग इस कमी के बदले में एक स्कॉर्पियो कार और दो लाख रुपये की मांग करते थे। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे कमरे में बंधक बना लिया और रोज़ाना भूखा-प्यासा रखकर मारपीट करने लगे। किसी तरह मायके पक्ष को इसकी जानकारी हो गई। फिर मेरे परिवार ने बुलंदशहर पुलिस की मदद से मुझे मुक्त कराया।

तीन तलाक का नोटिस भेजा

आपको जानकारी के लिए बता दे पीड़िता ने कहा कि पति आशिक ने पहले अपने वकील के ज़रिए तीन तलाक के दो नोटिस भेजे। इसके बाद अपने रिश्तेदारों को गवाह बनाते हुए 10 फरवरी 2025 को सबकी मौजूदगी में तीन बार तलाक बोल दिया। उसने कहा कि पहले दो लाख और एक स्कॉर्पियो लाओ, तभी तुम्हें रखूंगा। पीड़िता ने कहा- जब पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी तो उसने कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Road Accident Report 2023: किस वाहन से होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना? सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

Mohammad Nematullah

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026