Home > उत्तर प्रदेश > ग्रेटर नोएडा वालों को राहत ही राहत! अब नहीं झेलनी पड़ेगी जाम की समस्या, आसान हुआ इन इलाकों का सफर

ग्रेटर नोएडा वालों को राहत ही राहत! अब नहीं झेलनी पड़ेगी जाम की समस्या, आसान हुआ इन इलाकों का सफर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों, इकोटेक 10 और 11 के बीच आवागमन अब और भी सुगम हो जाएगा. दोनों सेक्टरों के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क को चार लेन से बढ़ाकर छह लेन कर दिया गया है.

By: Heena Khan | Published: November 8, 2025 12:04:49 PM IST



Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वालों के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब उनका सफर और भी सुलभ और आसान होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों, इकोटेक 10 और 11 के बीच आवागमन अब और भी सुगम हो जाएगा. दोनों सेक्टरों के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क को चार लेन से बढ़ाकर छह लेन कर दिया गया है. यह सड़क दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) के तहत विकसित की जा रही आधुनिक टाउनशिप को भी जोड़ती है.

चौड़ी हुई सड़क 

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले भारी और हल्के वाहनों की वजह से भविष्य में लगने वाले जाम को रोकने के लिए, ये कदम उठाया जा रहा है. सेक्टर इकोटेक 10 और 11 के बीच 60 मीटर लंबी सड़क को 7.5 मीटर से बढ़ाकर 10.5 मीटर कर दिया गया है. वहीं प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने यह काम पूरा कर लिया है. दोनों तरफ एक नई लेन जुड़ने से, दो किलोमीटर लंबी यह सड़क अब छह लेन की हो गई है. इसके निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? कितना वापस ले लेगी सरकार, 8वां वेतन लागू होने से पहले पढ़ लें ये खबर

करोड़ों का आया खर्च 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सड़क 750 एकड़ में विकसित हो रही एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप को जोड़ती है. इससे टाउनशिप में स्थित औद्योगिक इकाइयों तक वाहनों की आवाजाही भी सुगम होगी. इससे मायचा सहित आसपास के गाँवों को लाभ होगा. नोएडा हवाई अड्डे के चालू होने के बाद, सड़कों पर यातायात बढ़ जाएगा. सर्विस रोड का निर्माण: प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में यातायात को सुचारू बनाने के लिए एक सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है. लगभग 2 किलोमीटर लंबी यह सर्विस रोड सेक्टर की 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़कों को जोड़ेगी. जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है. इस परियोजना पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. दोनों सेक्टरों में सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

क्या आपकी भी फ्लाइट हो गई कैंसल? इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएं फ्री होटल सेवा, रिफंड भी होगा पैसा

Advertisement