163
CM Yogi and Ravi Kishan Funny Moment: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का माहौल शनिवार को हंसी और तालियों से गूंज उठा, जब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) एक ही मंच पर नजर आए. मौका था गोरखपुर पुस्तक मेले के उद्घाटन समारोह का. जहां एक ओर किताबों की बात हो रही थी, वहीं दूसरी ओर मंच पर योगी आदित्यनाथ और रवि किशन के बीच मज़ेदार बातचीत ने पूरे समारोह को जीवंत बना दिया.
‘कैंब्रिज’ की डिग्री को लेकर जमकर लगे ठहाके
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मुस्कराते हुए कहा कि एक बार मैंने रवि किशन से पूछा कि आप कहां तक पढ़े हैं? उन्होंने कहा कि मैंने कैंब्रिज से पढ़ाई की है और मैं एक दिन में 100 पुस्तकें पढ़ लेता था. इस पर उन्होंने हंसते हुए रवि किशन से पूछा कि अच्छा, तो डिग्री ली आपने? इस पर रवि किशन ने तुरंत जवाब दिया कि नहीं महाराज जी, मैं तो इंटर पास हूं. इतना सुनते ही पूरा सभागार हंसी से गूंज उठा. खुद योगी आदित्यनाथ भी ठहाका लगाकर हंस पड़े.
गाड़ी चलाने को लेकर भी सीएम योगी ने ली चुटकी
मुख्यमंत्री ने इसी दौरान एक और मज़ेदार किस्सा जोड़ते हुए कहा कि कभी-कभी लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए तेज़ आवाज़ में गाने बजाते हैं. जैसे रवि किशन जी भी कभी-कभी गाड़ी चलाते रहते हैं पीछे वाला भ्रमित रहता है कि यह रुकेंगे या आगे बढ़ेंगे. यह सुनते ही पूरा हॉल ठहाकों से भर गया. मंच पर बैठे रवि किशन भी मुस्कुराते नज़र आए, और माहौल पूरी तरह हल्का-फुल्का बन गया.
रवि किशन ने सीएम योगी की जमकर की तारीफ
जब मंच पर बोलने की बारी रवि किशन की आई, तो उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम लोग अपना ज्यादातर वक्त मोबाइल और रील्स देखने में बर्बाद कर देते हैं। लेकिन महाराज जी (CM Yogi) कभी मोबाइल नहीं देखते हमेशा किताबों में खोए रहते हैं. रवि किशन ने बताया कि उन्हें भी किताबें पढ़ने की प्रेरणा योगी आदित्यनाथ से ही मिली है. उन्होंने कहा कि अब वे भी समय निकालकर पढ़ने की कोशिश करते हैं, क्योंकि ‘पुस्तक ही सच्ची मार्गदर्शक है.