BHU Student Protest: आधी रात को उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में भयंकर बवाल देखने को मिला है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी वालों और स्टूडेंट्स के बीच जबरदस्त मारपीट हुई और इस दौरान पत्थरबाजी देखने को मिली. ये बवाल इतना ज्यादा खतरनाक है कि LD गेस्ट हाउस के बाहर चौराहे पर 20 से ज़्यादा गमले टूट गए हैं. मामला शांत कराने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और सभी छात्रों को उनके हॉस्टल वापस भेज दिया. हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये बवाल कैंपस में करीब दो घंटे तक चला. साथ ही बता दें कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 100 सिक्योरिटी वालों और 50 पुलिस अधिकारियों ने 300 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को खदेड़ दिया, लेकिन पत्थरबाजी रुकी नहीं.
लाठीचार्ज और पत्थरबाजी
जानकारी के मुताबिक हिंसा से पहले कुछ नकाबपोश छात्र एक-दूसरे को घेरकर मारपीट कर रहे थे. इस दौरान सिक्योरिटी वाले पहुंचे और उन्हें पकड़कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सौंप दिया. जिसके बाद, हॉस्टल से कई छात्र निकले और सिक्योरिटी वालों वालों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान कई गार्ड के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं. इस बीच, छात्रों ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी वालों ने लाठीचार्ज किया, जिससे 10 से ज़्यादा छात्र घायल हो गए. इसके बाद वे हॉस्टल से निकलकर वाइस चांसलर के घर के बाहर धरना देने लगे. झगड़ा बढ़ गया और अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई. गुस्साए छात्र LD गेस्ट हाउस चौराहे पर पहुंच गए, सजावटी गमले तोड़ दिए और एक-दूसरे का पीछा करने लगे.
बीएचयू में देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प, किसी वाहन से छात्र को धक्का लगने के बाद शुरू हुआ हंगामा#BHU pic.twitter.com/JYn6R6of9S
— Abhishek Tripathi (@Abhi_journo) December 2, 2025
जानिए पूरा मामला
हालात इतने बिगड़ चुके थे कि काबू करना काफी मुश्किल हो गया था. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और तब से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. घटना मंगलवार शाम को शुरू हुई जब BHU के राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल का एक स्टूडेंट बाइक एक्सीडेंट में घायल हो गया. एक्सीडेंट के बाद स्टूडेंट शिकायत करने यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पास गया. आरोप है कि उसकी शिकायत सुनने के बजाय उसे भगा दिया गया. इसकी जानकारी होने पर राजा राम मोहन रॉय हॉस्टल, बिरला हॉस्टल और कई दूसरे हॉस्टल के स्टूडेंट इकट्ठा हो गए और विरोध करने लगे. आरोप है कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने स्टूडेंट्स पर लाठियां चलाईं, जिसके बाद गुस्साए स्टूडेंट्स ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने हालात संभालने के लिए पुलिस बुला ली. यूनिवर्सिटी में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.