Home > Uncategorized > Rakshabandhan outfit ideas 2025: राखी पर लगना है रॉयल और रिच ? ट्राय करे ये Silk और Banarasi सारी स्टाइल देख कर हर कोई करेगा तारीफ।

Rakshabandhan outfit ideas 2025: राखी पर लगना है रॉयल और रिच ? ट्राय करे ये Silk और Banarasi सारी स्टाइल देख कर हर कोई करेगा तारीफ।

Rakshabandhan 2025 रक्षाबंधन का त्योहार जब भी आता है अपने साथ खुशियों की बौछार लाता है।ये त्योहार सिर्फ रक्षा सूत्र का ही नहीं बल्कि, आपस में प्रेम भाव को बढ़ाने का भी है ।ये एक ऐसा त्योहार जिसे भारत के लोग बड़े की प्रेम भाव के साथ मनाते है। ये त्योहार सदियों से चलता आ रहा है। इस त्योहार में बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र के तौर पर राखी बाँधती है और भाई उसकी रक्षा करने का फ़र्ज़ आजीवन निभाता है । रक्षाबंधन में बहने बड़े ही चाव से अपने भाई के लिए तरह तरह की राखियां ख़रीद कर लाती हैऔर उसे पहनाती है। रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ़ एक रस्म न्ही बल्कि भाई बहन के अटूट रिश्ता का प्रतीक है। ये त्योहार सिर्फ भाइयों के साथ ही नही ब्लकि अपने किसी भी प्रिय सदस्य को जैसे कि मात-पिता और परिवार के अन्त सदस्य भी।

By: Ananya verma | Last Updated: July 31, 2025 9:37:58 AM IST



Rakshabandhan 2025

रक्षाबंधन का त्योहार जब भी आता है अपने साथ खुशियों की बौछार लाता है।ये त्योहार सिर्फ रक्षा सूत्र का ही नहीं बल्कि, आपस में प्रेम भाव को बढ़ाने का भी है ।ये एक ऐसा त्योहार जिसे भारत के लोग बड़े की प्रेम भाव के साथ मनाते है। ये त्योहार सदियों से चलता आ रहा है। इस त्योहार में बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र के तौर पर राखी बाँधती है और भाई उसकी रक्षा करने का फ़र्ज़ आजीवन निभाता है । रक्षाबंधन में बहने बड़े ही चाव से अपने भाई के लिए तरह तरह की राखियां ख़रीद कर लाती हैऔर उसे पहनाती है। रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ़ एक रस्म न्ही बल्कि भाई बहन के अटूट रिश्ता का प्रतीक है। ये त्योहार सिर्फ भाइयों के साथ ही नही ब्लकि अपने किसी भी प्रिय सदस्य को जैसे कि मात-पिता और परिवार के अन्त सदस्य भी। 

Silk sarees / Banarasi Silk sarees for Rakshahabandhan 2025

इस त्योहार पर बहन अपने भाई को राखी का सुंदर से सुंदर डोरा बाँधने के साथ साथ। ख़ुद को भी ख़ूबसूरती से ढक लेना चाहती है। ऐसे में लड़कियो के पास कई सारे ऑप्शंस होते है। लेकिन सबसे ज़िदा लड़कियो या महिलाओं के मोहो को भाती है Silk saree। सिल्क की साड़ियाँ महिलाओं / लड़कियों के दिल को ऐसे छू जाती है, जैसे वर्षा को देख कर मोर का दिल ख़ुश हो जाता है।  इस ख़ास दिन पर बहन चाहती है की वह सुंदर और शालीन दिखे। आगर आप भी रक्षाबंधन 2025 के लिए परफेक्ट ऑउटफिट की तलाश में है तो silk saree / banarasi saree से बेहतर और कुछ नहीं। ये साड़ियाँ न सिर्फ आपकि खूबसूरत में चार चाँदी लगा देंगी बल्कि क्लास का प्रतीक भी दर्शाएँगी ।साड़ियाँ महिलो को काफ़ी प्रिये होती है और अधिकतर हर त्योहार पर महिलाओं साड़ियाँ पहना ही पसंद करती है। महिलाओं के मोहो को Silk की और Banarasi Saree सबसे ज़्यादा प्रिये होती है। फिर चाहे Rakshabandhan हो या Diwali ये सिल्क और बनारसी साड़ियाँ हर मौके पर महिलाओं को सुंदर और रॉयल लुक देती है ।

 

रक्षाबंधन कब है ? [ Rakshabandhan kab hai ?]

रक्षाबंधन अगस्त के महीने में फैले ही सप्ताह में, 9 तारीक की है। उस दिन शनिवार है, खा जा रहा है की इससे शुभ दिन रक्षाबंधन का आज तक नहीं हुआ। ये शुभ अवसर आपके घर में खुशियाँ ला सकता है और इस प्यार के त्योहार को एक मज़बूत डोर दे सकता है। अब बात करते है कुछ सिल्क से बनी साड़ियों की जो आपको देंगी एक रॉयल लुक वो भी बिना किसी झंझट के और देंगी इस भीषड़ गर्मी में एक एलिगेंट लुक ।

 

सिंपल सिल्क साड़ी (Simple silk saree)

ये रॉयल सिल्क साड़ी अपने शानदार बॉर्डर और भरी पल्लू के लिए मशहूर है। इस साड़ी के लिए आपको हैवी ज्वेलरी की भी ज़रूरत न्ही है। अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ रिच और ट्रेडिशनल पहनना चाहती है तो ये चॉइस परफेक्ट है ।

बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi silk saree)

बनारसी साड़ियाँ अपनी बुनाई और सुनहरे जरी वर्क के लिए जानी जाती है। ये बनारसी साड़ियाँ सिर्फ़ रक्षाबंधन की ही न्ही बल्कि दिवाली, तीज जैसे त्योहारों पर भी पहनी जा सकती है और रक्षाबंधन जैसे पारंपरिक त्योहार पर यह सारी पहनकर आप एक शाही लुक पा सकती है ।

 

इन Banarasi silk saree और Simple silk saree साड़ियों के साथ आपको हैवी ज्वेलरी पहने की ज़रूरत न्ही है । क्युकी ये Silk saree आपके आप में ही रॉयल और एलिगेंट लुक देती है । इन साड़ियों के साथ आप अलग अलग कलर के ब्लाउज का कंट्रास्ट बना कर पहन सकते है । 

 

चंदेरी सिल्क साड़ी ( chanderi silk saree)

ये चन्देरी सिल्क साड़ी, बनारसी सिल्क साड़ी की तरह लाइट वेट है। ये हल्की और स्टाइलिश साड़ी आपको सादगी में भी रॉयल्टी का लुक देंगी। ये साड़ी रक्षाबंधन के दिन की गर्मी में आरामदायक भी रहती है ।

 

पटियाला सिल्क साड़ी ( patiala silk saree)

ये पटियाला सिल्क सारी आपको बनारसी और सिंपल सिल्क सारी दोनों का भरपूर मज़ा देगी। ये साड़ियाँ आपके यूनिक प्रिंट्स और रंगों के लिए जानी जाती है। ये पारंपरिक के साथ साथ फ्यूज़न लुक में भी टच देंगी ।

Advertisement