Home > Uncategorized > जन्म को लेकर उड़ीं अफवाहें, अस्पताल से चोरी हुआ सर्टिफिकेट… Masaba Gupta की दास्तान जान आप भी रह जाएंगे दंग!

जन्म को लेकर उड़ीं अफवाहें, अस्पताल से चोरी हुआ सर्टिफिकेट… Masaba Gupta की दास्तान जान आप भी रह जाएंगे दंग!

Masaba-Neena Gupta: मसाबा गुप्ता ने बचपन में बर्थ सर्टिफिकेट चोरी और मीडिया में लीक होने का दर्द साझा किया। नीना गुप्ता ने समाज की बाधाओं के बावजूद उन्हें अकेले पाला और सुरक्षा दी.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: December 3, 2025 1:33:35 PM IST



Masaba-Neena Gupta: एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, जो फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं, ने हाल ही में अपने बचपन के एक दर्दनाक एक्सपीरिएंस के बारे में खुलकर बात की. मसाबा ने बताया कि उनके जन्म प्रमाण पत्र को अस्पताल से चोरी कर लिया गया और मीडिया में लीक कर दिया गया.  

मसाबा ने इस एक्सपीरिएंस को बहुत कठिन बताया और कहा कि ये सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि उनकी मां के लिए भी बहुत ही पीड़ादायक था. उन्होंने याद किया कि मीडिया की लगातार जांच और कठोर व्यवहार ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला.

बचपन की कठिनाई का सामना

YouTube चैनल Mojo Story पर बातचीत करते हुए मसाबा ने कहा, मेरा बर्थ सर्टिफिकेट उस अस्पताल से चोरी कर लिया गया था, जहां मैं जन्मी थी और फिर इसे प्रेस में लीक कर दिया गया. ये अखबार की पहली खबर बन गई क्योंकि किसी ने ये साबित करना चाहा कि मैं गैरकानूनी बच्ची हूं. उन्होंने ये भी बताया कि मीडिया का एक हिस्सा ये साबित करना चाहता था कि उनके पिता क्रिकेटर विव रिचर्ड्स थे. मसाबा ने इसे बहुत ही गलत बताया.

मां पर पड़े प्रभाव

मसाबा ने ये भी शेयर किया कि इस घटना ने उनकी मां नीना गुप्ता को कितना प्रभावित किया. उन्होंने कहा, शायद मैं 9-10 साल की उम्र में इसे समझ सकी. मैं पूरी तरह से नहीं समझ पाई, लेकिन मैंने इसके कुछ पहलू देखे. मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्यों किया गया. ये गलत और अजीब था और मेरी मां के लिए बहुत बुरा था.

मसाबा ने ये भी कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि शोबिज ऐसा ही होता है, लेकिन उनके लिए ये बिल्कुल अस्वीकार्य था.

 नीना गुप्ता का साहस 

मसाबा के जन्म के बाद, नीना गुप्ता ने अपने बेटी को अकेले ही पाला. उन्होंने अक्सर कहा कि वो ‘सिंगल मदर’ की लेबल से पूरी तरह सहमत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें परिवार का सपोर्ट मिला.

एक इंटरव्यू में नीना ने बताया, मैं शायद दो साल तक सिंगल मदर रही. फिर मेरे पिता आए. उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और हमारे साथ रहने लगे. उन्होंने मेरे घर और मेरी बेटी की देखभाल की. उन्होंने मेरे जीवन में स्थायित्व और सपोर्ट दिया. नीना गुप्ता का ये निर्णय उनके साहस और समर्पण को दिखाता है, जिन्होंने समाज की अपेक्षाओं के बावजूद मसाबा को प्यार में पाला.
 

Advertisement