Home > Uncategorized > इस वजह से हुई पाक दंपत‍ि की मौत, पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, क्या शवों को भेजा जाएगा पाकिस्तान ?

इस वजह से हुई पाक दंपत‍ि की मौत, पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा, क्या शवों को भेजा जाएगा पाकिस्तान ?

28 जून को भारतीय-पाक सीमा से 10 क‍िलोमीटर अंदर जैसलमेर के साधेवाला क्षेत्र में दोनों का शव म‍िला।जानकारी पर पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के लिए काम कर रहे, सीमांत लोक संगठन के दिलीप सिंह सोढ़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी।

By: Divyanshi Singh | Published: July 1, 2025 3:22:55 PM IST



Pakistan:पाकिस्तानी दंपत‍ि की भारतीय सीमा में मौत का राज सामने आने लगा है।माना जा रहा है क‍ि वीजा नहीं म‍िलने की वजह से अवैध तरीके से भारत में घुस आया और ऐसा माना जा रहा है क‍ि प्‍यास से उसकी मौत हुई है।एसपी सुधीर चौधरी ने भी प्‍यास से मौत की आशंका जताई है व पोस्टमार्टम में कोई अन्य कारण अभी नजर नहीं आया है तथा शवों के पास पानी का जेरिकेन भी मिला था।

4 से 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

पाक‍िस्‍तानी रव‍ि और शांत‍ि की शादी करीब 4 से 6 महीने पहले ही हुई थी।रवि पिता दीवान से नाराज होकर 21 जून को बाइक पर घर से निकला था जब घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हो गई उसकी बाइक और सामान इंटरनेशनल बॉर्डर से 20 किलोमीटर अंदर पाकिस्तान के नूरपीर दरगाह इलाके में मिला।

कहां मिला शव ?

28 जून को भारतीय-पाक सीमा से 10 क‍िलोमीटर अंदर जैसलमेर के साधेवाला क्षेत्र में दोनों का शव म‍िला।जानकारी पर पाक विस्थापित हिंदू शरणार्थियों के लिए काम कर रहे, सीमांत लोक संगठन के दिलीप सिंह सोढ़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। जिसके बाद कमेंट बॉक्स से सारी जानकारी मिली।

घोटकी जिला के रहने वाला था दंपत‍ि

पाकिस्तान की मीडिया की कुछ खबरें भी सामने आई है जिसमे बताया गया कि शनिवार कों सीमावर्ती इलाके में दो नाबालिकों के शव मिलने की जानकारी मिली थी व दोनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिला के रहने वाले थे।घोटकी के लोगों से संपर्क किया तो रविवार सुबह जानकारी मिली की मृतक घोटकी के रवि कुमार और उनकी पत्नी शांति बाई कई दिनों से लापता थे।

रविवार को उनके परिजनों को सोशल मीडिया से जानाकरी हुई। उन्होंने पाकिस्तान सरकार से दोनों के शव वापस दिलाने की मांग की व अब उन शवो को दफनाया गया है।हालांकि, उन्होंने बॉर्डर क्यों और कैसे क्रॉस किया, यह अब तक पता नहीं चल पाया है।

यूनुस की सरकार में हिंदू महिलाओं के बदतर हालात, रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा, सुन खौल जाएगा खून

Advertisement