Home > Uncategorized > ‘ कहता है कुरान पढ़, गोमांस खा…पीटता है, प्यार में धर्म बदल कर पछताई हिंदू बेटी, Video देख कांप जाएगी इंसानियत

‘ कहता है कुरान पढ़, गोमांस खा…पीटता है, प्यार में धर्म बदल कर पछताई हिंदू बेटी, Video देख कांप जाएगी इंसानियत

तो ये कहानी फेसबुक से शुरू होती है। मध्य प्रदेश की रहने वाली आरती को बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ला में रहने वाले मोहम्मद शाहबाज फेसबुक पर मिलता है।

By: Divyanshi Singh | Published: July 7, 2025 5:03:37 PM IST



love jihad:बिहार के बेगूसराय से एक हैरान करने वाला ममला सामने आ रहा है जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया। मामला लव जिहाद का बताया जा रहा है। मुस्लिम शख्स के प्यार में पागल आरती आरुषि परवीन बन गई। अब जिसके लिए आरती आरुषि  बनी उसी प्रेमी मोहम्मद शाहबाज ने आरती के साथ ऐसा काम किया है जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी। महिला अब न्याय के लिए पुलिस प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आरती को बालिका गृह में सुरक्षित रखा गया है।

फेसबुक पर हुआ  प्यार

तो ये कहानी फेसबुक से शुरू होती है। मध्य प्रदेश की रहने वाली आरती को बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ला में रहने वाले मोहम्मद शाहबाज फेसबुक पर मिलता है। आरती को मोहम्मद शाहबाज से प्यार हो जाता है। शादी का झांसा देकर शाहबाज आरती को साल 2018 में बेगूसराय बुलाता है। शहबाज आरती से झूठ बोलता है और पूरी नाथ मंदिर में शादी कर लेता है। और दोनों साथ रहने लगते हैं। कुछ दिनों तक तो वह ठिक रहता है लेकिन इसके बाद वो आरती को परेशान करना शुरू कर देता है।



गोमांस तक खाने का दबाव 

परेशान होकर आरती  ज्वैलरी शॉप पर काम करके कमाए गए 1 लाख रुपए मोहम्मद शाहबाज को दे देती है। लेकिन इसके बाद भी शाहबाज  आरती को परेशान करना बंद नहीं करता है। यहां से उसका असली खेल शुरू होता है और वह आरती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगता है। दबाव में वह आरती से आरुषि परवीन बन जाती है। शाहबाज आरती के मोबाइल से सभी हिंदू देवी-देवताओं की फोटो भी डिलीट कर देता है। वहीं आरती ने ये भी आरोप  लगाया है कि उसपर गोमांस खाने का दबाव बनाया गया।

आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज

जब उसने गोमांस खाने से इनकार किया तो शाहबाज ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरती ने बताया कि शाहबाज ने फेसबुक पर खुद को सोने-चांदी का व्यापारी बताया था, लेकिन असल में वह माला बनाने की दुकान में काम करता है।अब आरती ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही थाने में आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरती ने पुलिस को बताया कि वह अब शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती।आरती ने यह भी कहा कि शादी के बाद से ही वह अपने माता-पिता के संपर्क में नहीं है और अब वे उसे मृत मान रहे हैं। उसने बेगूसराय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और महिला थाने में लिखित शिकायत देकर सिर्फ इंदौर वापस लौटने की मांग की। हालांकि, उसने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और उसे महिला आश्रय गृह भेज दिया, जहां से उसे घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शहबाज ने आरोपों को मानने से किया इनकार

दूसरी ओर, शाहबाज ने आरती के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उसका कहना है कि आरती पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसने दावा किया कि ऑपरेशन के बाद आरती के बच्चे नहीं हो सकते और उसके दूसरे पुरुषों से भी संबंध हैं। शाहबाज ने प्रशासन से उसे आरती से मुक्त करने की अपील की है, क्योंकि आरोप बेबुनियाद हैं। सदर डीएसपी सुभाष कुमार ने बताया कि आरती ने कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है, लेकिन उसे इंदौर भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Advertisement