Whatsapp Features: व्हाट्सएप अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं बल्कि हमारी प्राइवेसी से जुड़ी एक अहम जरूरत बन गया है. कई बार हम ये सोचते हैं कि कुछ चैट्स कोई और न देख पाए. व्हाट्सएप में कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो आपकी चैट्स को सेफ और निजी रखने में मदद कर सकते हैं.
चैट्स को आर्काइव करना (Archive Chats)
अगर आप किसी चैट को कुछ देर के लिए छिपाना चाहते हैं, तो Archive फीचर यूज करना बेस्ट ऑप्शन है. इस फीचर से चैट होम स्क्रीन से गायब हो जाती है, लेकिन डिलीट नहीं होती. नई नोटिफिकेशन आने पर भी ये चैट छिपी रहती है. आप कभी भी Archived Chats सेक्शन में जाकर इसे वापस ला सकते हैं.
फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock)
व्हाट्सएप का Fingerprint Lock फीचर पूरे ऐप को सेफटी प्रदान करता है. जब ये फीचर ऑन होता है, तो ऐप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट जरूरी होता है. इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति आपके फोन में WhatsApp खोल नहीं पाएगा, भले ही उसका फोन अनलॉक हो. ये फीचर Chat Lock के साथ मिलकर डबल प्रोटेक्शन देता है.
चैट लॉक (Chat Lock)
व्हाट्सएप का Chat Lock फीचर आपकी चैट्स को पासकोड या बायोमेट्रिक से लॉक करने की सुविधा देता है. इसे एक्टिव करने के बाद कोई भी आपकी निजी चैट्स बिना ऑथेंटिकेशन के नहीं देख सकता. लॉक की गई चैट्स Locked Chats फोल्डर में जाती हैं, जिसे केवल पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से खोला जा सकता है. ये फीचर एंड्रॉयड और iPhone दोनों पर उपलब्ध है.
लॉक की गई चैट्स छिपाना (Hide Locked Chats)
इस फीचर में कोई ये नहीं जान पाएगा कि आपने कोई चैट लॉक या हाइड की है. इसके लिए पहले चैट को लॉक करें, फिर Locked Chats में जाकर तीन डॉट पर क्लिक करें और Hide Locked Chats ऑप्शन चुनें. अब आपको एक सीक्रेट कोड सेट करना होगा. जब भी आपको चैट्स देखनी हों, सर्च बॉक्स में वो कोड टाइप करें और चैट्स दिख जाएंगी.
ऐप प्राइवेसी सेटिंग्स (App Privacy Settings)
व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में कई नए ऑप्शन जोड़े हैं, जैसे Last Seen, Online Status और Profile Photo को छिपाना. आप तय कर सकते हैं कि कौन आपकी एक्टिविटी देख सकता है. साथ ही View Once फीचर की मदद से भेजी गई फोटो या वीडियो एक बार देखने के बाद खुद डिलीट हो जाती है.
गायब होने वाले संदेश (Disappearing Messages)
Disappearing Messages फीचर में ये होता है कि ये आपकी चैट्स को खुद से डिलीट कर देता है. इसे 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन के टाइमर पर सेट किया जा सकता है. ये फीचर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो चैट हिस्ट्री लंबे समय तक नहीं रखना चाहते.
ये सभी फीचर्स मिलकर आपकी चैटिंग को सेफ और निजी बनाते हैं. व्हाट्सएप में इन टूल्स का सही इस्तेमाल करके आप अपनी बातचीत को पूरी तरह प्राइवेट रख सकते हैं.