Home > टेक - ऑटो > अब कार खुलेगी सिर्फ फोन से! एंड्रॉयड डिजिटल कार की ने बदल दिया ड्राइविंग का तरीका

अब कार खुलेगी सिर्फ फोन से! एंड्रॉयड डिजिटल कार की ने बदल दिया ड्राइविंग का तरीका

यह एक वर्चुअल या डिजिटल चाबी है जो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेव रहती है. इसे आप फिजिकल चाबी की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. फर्क बस इतना है कि यह हमेशा आपके फोन में रहती है, जिसे आप कभी भूल नहीं सकते. जैसे आप अपने टीवी या एसी को मोबाइल ऐप से कंट्रोल करते हैं, वैसे ही अब आप अपनी कार को भी अपने फोन से कंट्रोल कर पाएंगे.

By: Renu chouhan | Published: November 2, 2025 9:13:28 AM IST



टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब सब कुछ स्मार्ट होता जा रहा है- घर, टीवी, और अब कार भी! Android Digital Car Key इसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी का बेहतरीन उदाहरण है. यह फीचर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आपकी कार की चाबी में बदल देता है. अब अगर आप चाबी घर पर भूल भी जाएं, तो कोई दिक्कत नहीं. बस अपने फोन से आप कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट तक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह शानदार फीचर कैसे काम करता है और क्यों यह आपकी जिंदगी को और आसान बना सकता है.

क्या है Android Digital Car Key?
यह एक वर्चुअल या डिजिटल चाबी है जो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेव रहती है. इसे आप फिजिकल चाबी की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. फर्क बस इतना है कि यह हमेशा आपके फोन में रहती है, जिसे आप कभी भूल नहीं सकते. जैसे आप अपने टीवी या एसी को मोबाइल ऐप से कंट्रोल करते हैं, वैसे ही अब आप अपनी कार को भी अपने फोन से कंट्रोल कर पाएंगे. अगर आप चाबी घर पर छोड़ दें, तो भी सिर्फ फोन से आप कार का दरवाज़ा खोल सकते हैं और इंजन स्टार्ट कर सकते हैं. यह फीचर न सिर्फ हाईटेक है बल्कि बेहद सुविधाजनक भी है.

फोन से कैसे खुलती है कार?
 NFC टेक्नोलॉजी यह वही तकनीक है जिसका इस्तेमाल आप Google Pay या अन्य डिजिटल पेमेंट्स में करते हैं. इसमें आपको बस अपने फोन को कार के हैंडल या खास जगह पर टैप करना होता है. जैसे ही फोन का कनेक्शन कार से होता है, दरवाज़ा अपने आप खुल जाता है. अगर आप कार स्टार्ट करना चाहते हैं, तो बस फोन को इग्निशन सिस्टम के पास स्वाइप करना होता है, और आपकी कार स्टार्ट हो जाएगी.

UWB टेक्नोलॉजी (Ultra-Wideband)
यह NFC से एक कदम आगे है. इसमें आपको फोन को टैप करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती. जैसे ही आप फोन लेकर कार के पास जाते हैं, कार अपने आप अनलॉक हो जाती है. अंदर बैठते ही ऑटोमैटिक स्टार्ट, और बाहर निकलते ही ऑटो लॉक हो जाती है. इसी को Passive Entry कहा जाता है, और यह भविष्य की ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी की दिशा दिखाती है.

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से बढ़ी सुरक्षा
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह फीचर आपके फोन की बायोमेट्रिक सिस्टम से जुड़ा होता है. यानी कार खोलने या स्टार्ट करने से पहले आपका फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या पिन की जरूरत पड़ती है. यह फीचर आम तौर पर Google Wallet या Samsung Wallet जैसे ऐप्स में इंटीग्रेट किया जाता है, जिससे आपकी डिजिटल कार की पूरी तरह सुरक्षित रहती है.

डिजिटल कार की के फायदे
इस टेक्नोलॉजी के आने से आपको कार की चाबी हर समय साथ रखने की जरूरत नहीं रहती. आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ डिजिटल की शेयर भी कर सकते हैं. यानी अगर आप घर से दूर हैं, तो अपने बेटे या किसी करीबी को फोन के जरिए कार की एक्सेस दे सकते हैं. अगर गलती से आपका फोन खो भी जाए, तो आप दूर से ही अपनी डिजिटल की को डिएक्टिवेट कर सकते हैं. इससे न केवल सुविधा बढ़ती है, बल्कि सुरक्षा भी मजबूत होती है.

क्यों है ये फीचर खास?
अब समय आ गया है कि कारें भी स्मार्टफोन जितनी स्मार्ट बनें. Android Digital Car Key के साथ आपको चाबी भूलने की टेंशन नहीं, फोन से पूरी कंट्रोल सुविधा, और सुरक्षित डिजिटल एक्सपीरियंस मिलता है. यह टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे प्रीमियम कार ब्रांड्स जैसे BMW, Hyundai, Kia, और Genesis में आ चुकी है, और आने वाले समय में यह मिड-रेंज कारों में भी देखने को मिलेगी.

Advertisement