Home > टेक - ऑटो > ₹75,500 में लॉन्च हुई सबसे स्टाइलिश Scooty! TVS Zest SXC का लुक देख रह जाएंगे हैरान

₹75,500 में लॉन्च हुई सबसे स्टाइलिश Scooty! TVS Zest SXC का लुक देख रह जाएंगे हैरान

यह नया मॉडल अब और ज्यादा मॉडर्न, प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से लैस हो गया है. कंपनी ने इसे ₹75,500 (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा है, जो कि मैट सीरीज़ वेरिएंट से करीब ₹3,330 ज्यादा है.

By: Renu chouhan | Published: October 13, 2025 10:05:11 AM IST



टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्कूटी TVS Scooty Zest का नया और अपडेटेड SXC वेरिएंट लॉन्च किया है. यह नया मॉडल अब और ज्यादा मॉडर्न, प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से लैस हो गया है. कंपनी ने इसे ₹75,500 (एक्स-शोरूम) कीमत में उतारा है, जो कि मैट सीरीज़ वेरिएंट से करीब ₹3,330 ज्यादा है.

नया क्या है Scooty Zest SXC में?
नए TVS Scooty Zest SXC में अब एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्कूटी की मॉडर्न लुक और फील को और बढ़ाता है. यह डिस्प्ले स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर जैसी जरूरी जानकारी दिखाता है. इसमें सबसे बड़ा अपडेट है ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जिससे अब राइडर को कॉल, एसएमएस अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिलती है. यानी अब सफर के दौरान आपका स्मार्टफोन अनुभव और भी आसान हो गया है. इस वेरिएंट को दो नए कलर ऑप्शंस — Graphite Grey और Bold Black में पेश किया गया है. नए ग्राफिक्स और बॉडी डिज़ाइन के साथ इसका लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम लग रहा है.

इंजन और परफॉर्मेंस
नई Scooty Zest SXC में वही भरोसेमंद 109.7cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.8PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर सिंगल साइड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है. 10-इंच एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक इसे एक बैलेंस्ड राइड बनाते हैं. केर्ब वेट 103 किग्रा और सीट हाइट 760 मिमी होने के कारण यह स्कूटी महिलाओं और छोटे कद के राइडर्स के लिए बेहद आरामदायक है.

कंपनी की सोच और मार्केट पोजिशन

TVS Scooty Zest शुरू से ही महिला राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई थी. इस नए SXC वेरिएंट से कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि वह इस स्कूटी को अब भी प्रासंगिक बनाए रखना चाहती है.

हालांकि पूरी तरह नया डिज़ाइन नहीं आया, लेकिन स्मार्ट टेक्नोलॉजी, डिजिटल फीचर्स और नए कलर्स के साथ Zest SXC अब पहले से ज्यादा प्रैक्टिकल और स्मार्ट बन चुकी है. यह खासकर उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है जो हल्की, स्टाइलिश और बजट-फ्रेंडली स्कूटी चाहते हैं.

Advertisement