Home > टेक - ऑटो > महंगी नहीं इन 5 बजट कार में भी मिलती है थिएटर जैसी आरामदायक सीट्स, कीमत भी है कम

महंगी नहीं इन 5 बजट कार में भी मिलती है थिएटर जैसी आरामदायक सीट्स, कीमत भी है कम

cars with second-row reclining seats: आज-कल बजट कारों में भी रियर सीटें रिक्लाइनर और स्लाइड बनाने योग्य हैं. MPV और SUV मॉडल जैसे Kia, Maruti, Renault यात्रियों को लंबी यात्रा में ज्यादा आराम देते हैं.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 13, 2025 1:22:26 PM IST



Top 5 cars with second-row reclining seats: पहले केवल लक्जरी कारों में उपलब्ध रिक्लाइनर (पीछे झुकने वाली) रियर सीटें अब आम बजट कारों में भी मिलने लगी हैं. इससे ड्राइवर के पीछे बैठने वाले यात्रियों को ज्यादा आराम मिलता है. आज करीब 6 लाख रुपये की कीमत से भी ऐसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं. कुछ कारों में तो तीसरी पंक्ति में भी रिक्लाइनर सीटें दी गई हैं. इस लेख में हम कुछ सबसे किफायती कारों की सूची शेयर कर रहे हैं, जिनमें दूसरी पंक्ति की रिक्लाइनर सीटें उपलब्ध हैं.

Kia Carens और Carens Clavis

कीमत: ₹10.99 लाख-20.71 लाख

Kia Carens Premium (O) केवल सात सीट वाले मॉडल (2+3+2) में उपलब्ध है. इसकी दूसरी रो की 60:40 स्प्लिट सीटें स्लाइड और रिक्लाइनर दोनों कर सकती हैं. तीसरी रो की 50:50 स्प्लिट सीटें भी रिक्लाइनर होती हैं. Kia Carens Clavis में मिडिल रो में कैप्टन सीट का ऑप्शन भी मिलता है. इस एमपीवी की सभी तीनों रो की सीटें आरामदायक हैं और ‘बॉस मोड’ की मदद से दूसरी रो के यात्री सामने की सीट को आगे करके ज्यादा लेगरूम पा सकते हैं.

 Kia Syros

कीमत: ₹10.74 लाख-15.94 लाख

Kia Syros SUV में भी 60:40 स्प्लिट दूसरी रो की सीटें हैं. ये सीटें न केवल रिक्लाइनर और स्लाइड होती हैं, बल्कि सीट बेस में वेंटिलेशन की सुविधा भी है. हालांकि, सामने की सीटों का लंबर सपोर्ट थोड़ी बेहतर है. रिक्लाइनर सीटें HTK+ ट्रिम से उपलब्ध होती हैं.

 Mahindra Thar

कीमत: ₹9.99 लाख-16.99 लाख

Mahindra Thar में सिर्फ चार सीटें हैं. पीछे की सीटें 50:50 स्प्लिट हैं और पास की स्ट्रैप से रिक्लाइनर की जा सकती हैं. हालांकि पीछे बैठना थोड़ा मुश्किल है. लेगरूम ठीक है, लेकिन सीट की ऊंचाई कम होने की वजह से आराम थोड़ा प्रभावित होता है.

 Maruti Ertiga और Toyota Rumion

कीमत: ₹8.8 लाख-13.62 लाख

Maruti Ertiga और Toyota Rumion में मिडिल रो की 60:40 स्प्लिट सीटें स्लाइड और रिक्लाइनर कर सकती हैं. आखिरी रो की 50:50 स्प्लिट सीटें भी रिक्लाइनर होती हैं. दूसरी रो पर्याप्त स्पेस देती है और तीसरी रो छोटे सफर के लिए ठीक है. हालांकि, लंबे लोग हेडरूम कम पा सकते हैं.

 Renault Triber

कीमत: ₹5.76 लाख-8.6 लाख

Renault Triber सबसे किफायती सात सीट वाली कार है. इसकी मिडिल रो की 60:40 स्प्लिट सीटें स्लाइड और रिक्लाइनर होती हैं. तीसरी रो की सीटें 50:50 स्प्लिट हैं और जरूरत पड़ने पर हटाई भी जा सकती हैं. दूसरी रो वास्तव में पहली रो से ज्यादा आरामदायक है और छोटी यात्राओं के लिए तीसरी रो भी ठीक है.

Advertisement