Home > टेक - ऑटो > Tesla की कार हादसे में पांच की मौत! कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

Tesla की कार हादसे में पांच की मौत! कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

Tesla Door Lock Case: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (TESLA) पर विस्कॉन्सिन (Wisconsin) में हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद मुकदमा दायर किया गया है. यह घटना पिछले साल मैडिसन के वेरोना में हुई थी. जहां मॉडल एस कार में सवार सभी पांच लोगो की मौत हो गई थी.

By: Mohammad Nematullah | Published: November 4, 2025 7:28:12 PM IST



Tesla Door Lock Case: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (TESLA) पर विस्कॉन्सिन (Wisconsin) में हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद मुकदमा दायर किया गया है. यह घटना पिछले साल मैडिसन के वेरोना में हुई थी. जहां मॉडल एस कार में सवार सभी पांच लोगो की मौत हो गई थी. ऐसा आरोप है कि डिजाइन में खामी के कारण कार में आग लगने के बाद यात्री दरवाजा नही खोल पाए और अंदर ही फंस गए और पूरा जल गये.

रिपोर्ट्स के अनुसार यह दुर्घटना 1 नवंबर 2024 की रात को हुई थी. जब विस्कॉन्सिन के वेरोना में एक टेस्ला मॉडल एस कार सड़क से फिसलकर एक पेड़ से टकरा गई थी. जेफरी बाउर (54) और मिशेल बाउर (55) अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कुछ ही पलों में कार में आग लग गई. लोगों के अनुसार दुर्घटना के बाद कार के अंदर से चीखें सुनाई दे रही थी. लेकिन कोई भी दरवाज़ा नहीं खोल पाया. 

टेस्ला पर मुकदमा

शुक्रवार 31 अक्टूबर को बाउर दंपति के चार बच्चों ने टेस्ला के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. उनका आरोप है कि कार के इलेक्ट्रॉनिक डोर सिस्टम में एक खराबी थी. जिसकी वजह से उनके माता-पिता बाहर नही निकल पाए. शिकायत में कहा गया है कि आग लगने के बाद लिथियम-आयन बैटरी पैक ने इलेक्ट्रॉनिक डोर सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है. जिससे दरवाजे नहीं खुल पाए.

रिपोर्ट के अनुसार बच्चों का दावा है कि टेस्ला को इस खराबी के बारे में पता था क्योंकि पहले भी इसी तरह की दुर्घटना हो चुकी थी. इसके बावजूद कंपनी ने “सुरक्षा सावधानियों की अनदेखी करते हुए” कार के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया.

साइबरट्रक दुर्घटना में दो छात्रों की मौत

यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की सुरक्षा प्रणालियों और डिज़ाइन विशेषताओं पर सवाल उठाए गए है. कंपनी को पहले भी अपनी ऑटोपायलट तकनीक और स्वचालित डोर सिस्टम को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. पिछले नवंबर में सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया के एक उपनगर में एक साइबरट्रक दुर्घटना में दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई थी. तब भी परिवार वालो ने दावा किया था कि आग लगने के बाद छात्र वाहन के हैंडल के डिज़ाइन के कारण वाहन से बाहर नहीं निकल पाया था.

एनएचटीएसए जांच कर रहा है

अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने सितंबर 2025 में टेस्ला के दरवाजा के डिज़ाइन की जांच शुरू की. कई रिपोर्टों से पता चला है कि दुर्घटनाओं के दौरान टेस्ला कार के दरवाज़े के हैंडल खराब हो सकते है. बाउर परिवार की याचिका में यह भी कहा गया है कि पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों को कार के फर्श के मैट हटाकर धातु का एक टैब ढूंढ़ना पड़ा जो किसी दुर्घटना के दौरान एक आम आदमी के लिए असंभव है.

Advertisement