Home > टेक - ऑटो > भारत टैक्सी का धमाका, लॉन्चिंग में बचे हैं सिर्फ इतने दिन, क्या यह बदल देगा आपके सफर का नया अंदाज़?

भारत टैक्सी का धमाका, लॉन्चिंग में बचे हैं सिर्फ इतने दिन, क्या यह बदल देगा आपके सफर का नया अंदाज़?

भारत की अपनी स्वदेशी (India's own indigenous) 'भारत टैक्सी' (Bharat Taxi) सेवा 1 जनवरी 2026 (1 January 2026) लॉन्च होने वाली है, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह (Excitement) देखने को मिल रहा है.

By: DARSHNA DEEP | Last Updated: December 22, 2025 5:06:44 PM IST



Bharat Taxi To Be Launch:  भारत की पहली और अपनी स्वदेशी और सरकारी सहयोग से चलने वाली ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) अगले 1 जनवरी 2026 को देश में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, यह ओला (Ola) और उबर (Uber) जैसी निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए  ही खास तौर से तैयार की गई है. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर-मालिकाना मॉडल (Cooperative Model) यह भारत की पहली बड़ी सहकारी (Cooperative) टैक्सी सेवा है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा अमूल (Amul) की तरह ही ड्राइवर ही इसका मालिक होगा.

1. जीरो कमीशन और ज्यादा कमाई

जहां, निजी कंपनियां 25 से लेकर 30 प्रतिशत तक की कमीशन लेती हैं, तो वहीं भारत टैक्सी ‘जीरो-कमीशन’ मॉडल पर चलने के लिए खास रूप से तैयार की गई है. इसके साथ ही ड्राइवरों को कुल किराए का 80 से 100 प्रतिशत हिस्सा सीधे मिलेगा, जिससे उनकी आय में भारी वृद्धि भी देखने को मिलेगी. 

2. सस्ता किराया और ‘नो सर्ज प्राइजिंग’ (No Surge Pricing)

इसके अलावा यह यात्रियों के लिए सबसे बड़ी राहत देने का भी काम करेगी. इसमें पीक ऑवर्स या फिर बारिश के दौरान किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. इसका बेस फेयर 4 किमी तक 30 रुपये तय किया गया है, जिसके बाद दूरी के हिसाब से पारदर्शी आगे लागू की जाएंगी.

3. सुरक्षा और तकनीक पर दिया गया ज़ोर

इसके साथ ही यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर मौजूद है. बात करें सुरक्षा कि तो, सुरक्षा के लिए इसे दिल्ली पुलिस और अन्य सरकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ सीधे तौर से जोड़ा जाएगा. इसमें रियल-टाइम ट्रैकिंग और 24/7 ग्राहक सहायता की सुविधा को भी पूरी तरह से शामिल किया गया है.

4. मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर खास ध्यान

भारत टैक्सी ने अब सिर्फ कैब तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें ऑटो, बाइक और यहां तक कि मेट्रो रेल के साथ भी एकीकरण (Integration) किया गया है, ताकि यात्री एक ही ऐप से अपनी पूरी यात्रा बेहद ही आसानी से प्लान कर सकें.

5. अगले साल की जाएगी लॉन्च

भारत टैक्सी अगले साल 1 जनवरी 2026 से देश की राजधानी दिल्ली में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगी. दरअसल, यह सेवा ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन पर पूरी तरह से आधारित है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ यात्रियों को सुरक्षित सफर देना और ड्राइवरों के शोषण से बचाना है. 

Advertisement