Phone Camera Tips: फ़ोन चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, अगर उसका रखरखाव ठीक से न किया जाए, तो वह खराब हो सकता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि वे महंगे मोबाइल तो खरीद लेते हैं, लेकिन कुछ सालों बाद कैमरा खराब हो जाता है। ऐसा अक्सर स्मार्टफोन में किसी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि आपकी गलतियों की वजह से होता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके फ़ोन का कैमरा लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस दे, तो कुछ आम गलतियों से बचना ज़रूरी है। आइए जानते हैं वो गलतियाँ क्या हैं।
Coldplaygate वायरल वीडियो मामले में एलन मस्क की एंट्री, दिया ऐसा रियेक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पानी के अंदर फ़ोन का इस्तेमाल
आज के दौर में लोग पानी के अंदर तस्वीरें लेने के लिए फ़ोन के कैमरे को पानी में डुबोकर इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोगों को लगता है कि IP68 या IP69 रेटिंग फ़ोन को वाटरप्रूफ बनाती है, लेकिन इससे फ़ोन पूरी तरह वाटरप्रूफ नहीं हो जाता, बल्कि फ़ोन पानी में एक हद तक ही सेफ रहता है। ऐसे में अगर आप ऐसी गलती कर रहे हैं, तो आपका फ़ोन खराब भी हो सकता है।
अत्यधिक गर्मी या ठंड में कैमरे का इस्तेमाल
अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहाँ अत्यधिक गर्मी या ठंड होती है, तो आपको ऐसी स्थिति में फ़ोन के कैमरे का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर आप ज़्यादा तापमान वाली जगह पर कैमरा इस्तेमाल करते हैं, तो फ़ोन ज़्यादा गर्म हो जाएगा। इससे डिवाइस का कैमरा खराब हो सकता है।
बाइक पर फोन न लगाएँ
अगर आप फ़ोन को बाइक पर लगाते हैं, तो इससे डिवाइस का कैमरा भी खराब हो सकता है। दरअसल, बाइक के वाइब्रेशन से कैमरे का लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन खराब हो सकता है। ऐसे में फ़ोन को बाइक पर लगाने से भी बचना चाहिए।
कैमरा लेंस प्रोटेक्टर
आजकल कई लोग अपने डिवाइस के कैमरे की सुरक्षा के लिए लेंस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि खराब क्वालिटी के लेंस प्रोटेक्टर आपके डिवाइस के कैमरे को भी नुकसान पहुँचा सकते हैं।
लेज़र लाइट शो में रिकॉर्डिंग
आजकल कई क्लबों, कॉन्सर्ट और बड़े आयोजनों में तेज रोशनी का उपयोग किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इसे सीधे अपने फ़ोन से रिकॉर्ड करते हैं, तो इससे आपके फ़ोन का कैमरा डैमेज हो सकता है।