Customize Google Name : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग गूगल को अपने नाम से चलाते हुए दिख रहे हैं. यानी जब वे गूगल खोलते हैं, तो वहां “Google” की जगह उनका अपना नाम लिखा दिखाई देता है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे करें, तो आइए जानते हैं इसका आसान तरीका.
दरअसल, ये तरीका किसी हैकिंग या मुश्किल प्रक्रिया से जुड़ा नहीं है, बल्कि ये एक क्रोम एक्सटेंशन के जरिए किया जा सकता है. इस एक्सटेंशन का नाम है My Doodle, जिसकी मदद से आप गूगल के लोगो की जगह अपना नाम दिखा सकते हैं. ये तरीका पूरी तरह सेफ है और केवल आपके ब्राउजर तक सीमित रहता है.
गूगल को अपने नाम से चलाने का तरीका
क्रोम ब्राउजर खोलें: सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउजर खोलें.
My Doodle सर्च करें: सर्च बार में “My Doodle Chrome Extension” लिखें और खोजें.
पहली वेबसाइट खोलें: अब जो पहली वेबसाइट दिखे, उस पर क्लिक करें. ये आपको Chrome Web Store पर ले जाएगी.
Add to Chrome पर क्लिक करें: वहा Add to Chrome का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके एक्सटेंशन को अपने ब्राउजर में जोड़ लें.
एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करें: अब ब्राउजर के ऊपर दाईं ओर स्टार के पास बने एक्सटेंशन के छोटे से आइकन पर क्लिक करें.
My Doodle चुनें: यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें से My Doodle पर क्लिक करें.
अपना नाम दर्ज करें: अब एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आप अपना नाम टाइप करें. जैसे ही आप नाम लिखेंगे, गूगल पेज पर Google की जगह आपका नाम दिखाई देगा.
क्या यह स्थायी रूप से रहेगा?
ये एक्सटेंशन तब तक काम करेगा जब तक आप इसे हटाएंगे नहीं. यानी हर बार जब आप गूगल खोलेंगे, वहां आपके नाम से ही सर्च पेज दिखेगा. अगर आप इसे वापस सामान्य करना चाहें, तो एक्सटेंशन को Remove from Chrome कर सकते हैं.
गूगल को अपने नाम से चलाना अब मजेदार और आसान बन गया है. बस कुछ ही क्लिक में आप अपने ब्राउजर पर गूगल का लुक बदल सकते हैं.