भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा देने के लिए Reliance Jio ने एक जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है. अब जियो यूजर्स को Google के प्रीमियम Gemini Pro Plan का एक्सेस बिलकुल फ्री में मिलेगा. यह प्लान करीब ₹35,100 का है, लेकिन जियो इसे अपने यूजर्स को बिना किसी चार्ज के दे रहा है. अक्टूबर में जिस ऑफर की झलक दिखाई गई थी, अब वह MyJio App में चुनिंदा ग्राहकों के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है.
Google और Jio की साझेदारी
यह ऑफर Jio और Google की साझेदारी के तहत लाया गया है, ताकि देश के करोड़ों यूजर्स तक AI की आधुनिक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें. जिन ग्राहकों के पास Jio का Unlimited 5G Plan है, उन्हें 18 महीनों तक Gemini Pro Plan फ्री में मिलेगा. यह Google का सबसे एडवांस AI सब्सक्रिप्शन है, जिसमें कई इनोवेटिव टूल्स शामिल हैं जो सोचने, लिखने और क्रिएटिव कामों को आसान बनाते हैं.
क्या-क्या मिलेगा Google Gemini Pro Plan में?
इस प्लान में कई हाई-टेक टूल्स का कॉम्बो है- जैसे कि Gemini 2.5 Pro Model, जो बेहतर रीजनिंग (reasoning) और क्रिएटिविटी के लिए बनाया गया है. इसके साथ Nano Banana, जो आपके डिवाइस पर ही AI टास्क्स को संभाल सकता है, और Veo 3.1, जो Google का अगला-जेनरेशन वीडियो जेनरेशन मॉडल है. इतना ही नहीं, इस प्लान में Google One के जरिए 2TB Cloud Storage भी शामिल है, जिससे यूजर्स को डेटा, फोटो, और प्रोजेक्ट्स के लिए भरपूर जगह मिलती है.
5G और AI का धमाकेदार कॉम्बिनेशन
Jio का कहना है कि वह अपने तेज 5G नेटवर्क को Google के AI इकोसिस्टम से जोड़कर यूथ, क्रिएटर्स और स्टूडेंट्स तक ये टेक्नोलॉजी पहुंचाना चाहता है. अब जो लोग Generative AI सीखना या इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन खर्चे के कारण पीछे रह जाते थे — उनके लिए यह मौका किसी तोहफे से कम नहीं है.
ऑफर कैसे मिलेगा और कैसे एक्टिवेट करें
यह ऑफर पूरे देश में एक साथ नहीं आ रहा, बल्कि इसे फेज वाइज (चरणों में) लॉन्च किया जा रहा है. शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 साल की उम्र के यूजर्स को दिया जा रहा है, जो ₹349 या उससे ऊपर वाले Jio Unlimited 5G Plan का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई यूजर्स ने पहले ही अपने MyJio App में यह मैसेज देखा है- “Pro Plan of Google Gemini already active on your number.”
एक बार एक्टिवेट होने के बाद, यूजर्स Google One App में जाकर यह ऑफर वेरिफाई कर सकते हैं. यहां यह “Managed by Jio” के रूप में दिखेगा, जिससे आप आसानी से Gemini Pro Tools, Workspace फीचर्स, और प्रोडक्टिविटी ऑप्शंस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक्टिवेशन की आसान प्रक्रिया
अगर अभी तक यह ऑफर आपके अकाउंट में नहीं दिखा है, तो जैसे ही यह रोलआउट होता है, प्रोसेस बहुत सिंपल है:
1. MyJio App खोलें.
2. होम स्क्रीन पर दिख रहे “Google Gemini” बैनर पर टैप करें.
3. “Know More” या “Claim Now” पर क्लिक करें.
4. अपने Gmail ID से लॉगिन करें और एक्टिवेशन कन्फर्म करें.
इसके बाद आपको तुरंत सभी Pro फीचर्स का एक्सेस मिल जाएगा. आपको इसकी नोटिफिकेशन Jio और Google One दोनों प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगी.
किन शर्तों का रखना होगा ध्यान
जियो ने स्पष्ट किया है कि यह ऑफर सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जिनका Unlimited 5G Plan एक्टिव है. अगर आपका प्लान खत्म हो गया या आपने नंबर पोर्ट कर लिया, तो यह फ्री एक्सेस अपने आप रद्द हो जाएगा. क्योंकि यह रोलआउट धीरे-धीरे अलग-अलग राज्यों और एज ग्रुप्स में किया जा रहा है, इसलिए कुछ यूजर्स को यह ऑफर दिखने में थोड़ा समय लग सकता है.