Home > टेक - ऑटो > सुपरकार चला रहे हैं? ये पेट्रोल नहीं भरा तो इंजन बिगड़ना तय- जानिए कहां मिलता है 0% एथेनॉल फ्यूल

सुपरकार चला रहे हैं? ये पेट्रोल नहीं भरा तो इंजन बिगड़ना तय- जानिए कहां मिलता है 0% एथेनॉल फ्यूल

फेरारी में E20 फ्यूल से खराबी के बाद शुद्ध पेट्रोल की मांग बढ़ी. टेस्ट में Indian Oil XP100 और HP Power 100 ही 0% एथेनॉल वाले पाए गए. ये महंगे हैं पर हाई-एंड गाड़ियों के लिए सेफ.

By: sanskritij jaipuria | Published: September 20, 2025 11:29:09 AM IST



पिछले दिनों में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लग्जरी और सुपरकार मालिकों को सोचने पर मजबूर कर दिया. एक फेरारी कार, जिसकी कीमत कई करोड़ों में है, सड़कों पर फंसी रह गई क्योंकि उसमें गलती से E20 (20% एथेनॉल मिक्स) पेट्रोल भर दिया गया था.

इस घटना के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि भारत में आखिर कहां प्योर पेट्रोल (E0 या 0% एथेनॉल वाला पेट्रोल) मिलता है? आइए जानते हैं विस्तार से.

कौन देता है 0% एथेनॉल वाला पेट्रोल?

बेंगलुरु के एक यूट्यूबर और मोटरसाइकल लवर Zuby The Rider ने इस सवाल का जवाब ढूंढ़ निकाला. अपनी बाइक Kawasaki Z900 के लिए सबसे प्योर पेट्रोल की तलाश में उन्होंने देश की प्रमुख फ्यूल कंपनियों के पेट्रोल का सैंपल लिया और एक आसान सा साइंटिफिक टेस्ट किया.

कैसे किया गया पेट्रोल का एथेनॉल टेस्ट?

Zuby ने फ्यूल की जांच के लिए घर पर ही एक आसान प्रयोग किया. उन्होंने रंग मिला हुआ पानी एक बोतल (measuring cone) में डाला और उसमें पेट्रोल मिलाया. यदि पेट्रोल में एथेनॉल होगा, तो पानी की मात्रा बढ़ जाएगी क्योंकि एथेनॉल पानी को सोखता है (hygroscopic). अगर पेट्रोल प्योर है, तो पानी की मात्रा जस की तस बनी रहती है.

Indian Oil XP100 – प्योर पेट्रोल ₹160 प्रति लीटर

Zuby ने सबसे पहले IOC (Indian Oil Corporation) के दो पेट्रोल – XP100 और XP95 – का टेस्ट किया. उन्होंने 10 ml पानी में 90 ml XP100 मिलाया और कुछ देर बाद देखा कि पानी की मात्रा नहीं बढ़ी. इसका मतलब था कि XP100 पेट्रोल में 0% एथेनॉल है. हालांकि इसकी कीमत ₹160 प्रति लीटर है, जो आम लोगों के लिए महंगा हो सकता है.

HP Power 100 – और भी महंगा, लेकिन पूरी तरह शुद्ध

इसके बाद Zuby ने Hindustan Petroleum के Power 100 का भी यही टेस्ट किया. 25 ml पानी और 75 ml फ्यूल के इस टेस्ट में भी पानी की मात्रा स्थिर रही, जिससे साबित हुआ कि HP Power 100 में भी 0% एथेनॉल है. इसकी कीमत ₹180 प्रति लीटर है.

क्यों खतरनाक है E20 सुपरकार्स और हाई-एंड बाइक्स के लिए?

एथेनॉल का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए अच्छा है, लेकिन सुपरकार्स और हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स के फ्यूल सिस्टम को ये डैमेज कर सकता है. इसलिए फेरारी जैसी गाड़ियों के मालिकों को हमेशा E0 पेट्रोल की तलाश में रहना चाहिए, ताकि वे लाखों की रिपेयरिंग से बच सकें.

 

Advertisement