Home > टेक - ऑटो > Best Air Purifiers : दिल्ली NCR में हवा हुई जहरीली! जानिए कौन से 5 बजट एयर प्यूरीफायर देंगे प्रदूषण से राहत

Best Air Purifiers : दिल्ली NCR में हवा हुई जहरीली! जानिए कौन से 5 बजट एयर प्यूरीफायर देंगे प्रदूषण से राहत

Air Pollution In Delhi : दिल्ली में हर साल दिवाली के बाद काफी प्रदूषण फैल जाता है, जो कि हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में हम आपको 5 बेस्ट एयर प्यूरीफायर बताने जा रहे हैं जो आपकी सही बजट में मिस जाएंगे-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: October 29, 2025 12:00:00 PM IST



Top Air Purifiers : दिवाली के बाद का समय सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का नहीं होता, बल्कि प्रदूषण और पोस्ट दिवाली ब्लूज का भी होता है. इस बार भी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 800 के पार पहुंच गया. ऐसे में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. अगर आप अपने घर की हवा को स्वच्छ रखना चाहते हैं, तो एयर प्यूरीफायर अब जरूरत बन गया है, शौक नहीं.

दिवाली के बाद हवा में धूल, धुआं और PM2.5 व PM10 जैसे खतरनाक कण तेजी से बढ़ जाते हैं. ये कण हमारे फेफड़ों में जाकर नुकसान पहुंचाते हैं और सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं. घर के अंदर भी ये प्रदूषक जमा हो जाते हैं, इसलिए एक अच्छा एयर प्यूरीफायर आपकी सेहत की सुरक्षा कर सकता है.

Top Air Purifier : ₹10,000 से कम कीमत में मिलेंगे ये टॉप 5 एयर प्यूरीफायर

अगर आपका बजट ₹10,000 के अंदर है, तो नीचे दिए गए पांच एयर प्यूरीफायर आपके घर की हवा को साफ रखने में मदद कर सकते हैं –

Honeywell Air Touch V5

इसमें चार-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम है प्री-फिल्टर, HEPA, एक्टिवेटेड कार्बन और एंटीबैक्टीरियल कोटिंग. ये लगभग 589 वर्गफुट तक के कमरे की हवा साफ कर सकता है. इसका CADR 380 m³/h है और Wi-Fi, ऐप कंट्रोल व Alexa सपोर्ट भी मिलता है. कीमत लगभग ₹10,190.

Eureka Forbes Air Purifier 355

इसमें HEPA H13 फिल्टर लगा है, जो 99.97% धूल और प्रदूषक कण हटाता है. ये 480 वर्गफुट तक के कमरे के लिए सही है. इसमें PM2.5 डिस्प्ले और साइलेंट मोड भी है. कीमत करीब ₹9,999.

Sharp Air Purifier FP-F40E-W (White)

ये Plasmacluster तकनीक पर काम करता है जो धुआं, धूल और बदबू हटाता है. HEPA और कार्बन फिल्टर के साथ ये 320 वर्गफुट तक के कमरे में प्रभावी है. CADR 240 m³/h है. कीमत ₹9,996.

Philips Air Purifier AC0950

HEPA और कार्बन फिल्टर से लैस ये प्यूरीफायर 300 वर्गफुट के कमरे के लिए बढ़िया है. इसका CADR 250 m³/h है. इसमें ऐप कंट्रोल और ऑटो मोड जैसे फीचर हैं. कीमत ₹9,299.

Qubo Q500 Air Purifier

चार फिल्टर लेयर (प्री-फिल्टर, HEPA H13, कार्बन, एंटीबैक्टीरियल) के साथ ये 500 वर्गफुट तक के कमरे को कवर करता है. Wi-Fi, ऐप कंट्रोल और वॉइस कमांड सपोर्ट के साथ आता है. कीमत ₹9,990.

दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण के बीच, घर की हवा को साफ रखना अब जरूरी हो गया है. ऊपर बताए गए एयर प्यूरीफायर न केवल बजट में आते हैं, बल्कि आपके परिवार को साफ और स्वस्थ हवा भी प्रदान करेंगे.

 

Advertisement