Categories: टेक - ऑटो

फोन का स्पीकर साफ करते वक्त 90% लोग करते हैं ये गलती, घर बैठे इन सुरक्षित तरीकों से बन जाएगा काम!

Phone Speaker Cleaning Tips: स्पीकर साफ करने से पहले सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात है कि अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें.

Published by Shubahm Srivastava

Phone Speaker Cleaning Tips: अक्सर फोन के स्पीकर में दिक्कत देखने को मिलता है, जब उससे आवाज कम आ रही होती है या तो फिर बिलकुल भी नहीं आ रही होती है. इसके पीछे कभी-कभी उसमें फंसी गंदगी वजह होती है, जिसके बाद कुछ खुद से ही उसे साफ करने में लग जाते है. लेकिन जानकारी न होने की वजह से वो काम और खराब कर देते हैं.

और आखिर में उन्हें लोग इस समस्या को ठीक करवाने के लिए सर्विस स्टेशन का रूख करते हैं और फिर वहां पर मोटी रकम खर्च करते हैं. लेकिन अब आप कुछ चीजों का ख्याल रख फोन का स्पीकर साफ कर सकते हैं. चलिए जानते हैं. 

सफाई करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

स्पीकर साफ करने से पहले सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात है कि अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें. इसके अलावा किसी भी तरह के लिक्विड (पानी, थिनर, अल्कोहल) को स्पीकर ग्रिल पर डालने से बचें. इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स के खराब होने का डर रहता है. वहीं पिन, सुई जैसी नुकीली चीजों का भी इस्तेमाल करने से बचे, इससे स्पीकर का पर्दा फट सकता है. 

इन सुरक्षित तरीकों से साफ कर सकते हैं स्पीकर –

कंप्रेस्ड एयर का करें यूज

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सफाई के लिए कंप्रेस्ड एयर कैन एक बेहतरीन उपकरण है. इसे स्पीकर ग्रिल से थोड़ी दूरी पर रखें और हवा का छोटा-छोटा छिड़काव करें. इससे अगर अंदर धूल फंसी होगी तो वो निकल जाएगी. हालांकि इस बात का ध्यान रखें की कैन को ज़्यादा पास न लाएं और और सीधा रखें. 

सफाई के लिए सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश का यूज करें

इसके अलावा आप एक साफ़, सूखा, मुलायम ब्रिसल वाला टूथब्रश या फिर छोटा पेंट ब्रश का भी यूज कर सकते हैं. स्पीकर ग्रिल पर धीरे से ब्रश करें. ब्रश के ब्रिसल ग्रिल पर चिपकी धूल और गंदगी को हटाने में मदद करेंगे. इस बात का ध्यान रखें कि ब्रश पूरी तरह से सूखा हो.

Related Post

क्लीनिंग पुट्टी या स्लाइम का करें इस्तेमाल

जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए खास तौर पर डिज़ाइन की गई क्लीनिंग पुट्टी या स्लाइम बाज़ार में उपलब्ध है. इसे स्पीकर ग्रिल पर हल्के से थपथपाएँ और फिर उसे हटा दें. यह चिपचिपा पदार्थ धूल और गंदगी को चिपकाकर उसे हटा देगा.

ईयर क्लीनिंग बड्स

आप (सावधानी से) सूखे ईयरबड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हें स्पीकर ग्रिल पर धीरे से सरकाएं. ध्यान रखें कि रुई के रेशे फंस न जाएं और ज़्यादा दबाव न पड़े. हालांकि गीले ईयरबड्स का इस्तेमाल न करें.

थिनर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर ऊपर दिए गए तरीके काम न करें, तो आप थिनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालाँकि, आपको बहुत सावधानी बरतनी होगी. ईयरबड या रुई के फाहे पर थिनर की एक बूंद डालें (इतनी कम कि वह टपके नहीं). अब, इस हल्के गीले बड से स्पीकर ग्रिल के बाहरी हिस्से को धीरे से साफ़ करें. ध्यान रखें कि स्पीकर के अंदर कोई तरल पदार्थ न जाए. यह तरीका जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए इसे केवल अंतिम उपाय के रूप में और अपने जोखिम पर ही इस्तेमाल करें.

अगर ये तरीके काम न करें, तो हार्डवेयर में कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में, अपने फ़ोन को किसी पेशेवर मोबाइल रिपेयर शॉप या अधिकृत सर्विस सेंटर पर ले जाएं.

सिर्फ आवाज से गूगल देगा हर सवाल का जवाब, भारत में आ रहा है ‘Search Live’ फीचर!

Shubahm Srivastava

Recent Posts

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025