Home > टेक - ऑटो > त्योहार पर धमाका! एयरटेल दे रहा है फ्री OTT, Apple Music और Google Storage; जानें कैसे मिलेगा फायदा

त्योहार पर धमाका! एयरटेल दे रहा है फ्री OTT, Apple Music और Google Storage; जानें कैसे मिलेगा फायदा

त्योहारों का मौसम आते ही टेलीकॉम कंपनियां नए ऑफर्स लेकर आती हैं. इसी कड़ी में एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास Festival Bonanza Offer लॉन्च किया है. इस ऑफर में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों को ढेरों फायदे मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं – फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, गूगल वन क्लाउड स्टोरेज और फ्री म्यूजिक ऐप एक्सेस.

By: Renu chouhan | Published: September 16, 2025 6:32:53 AM IST



त्योहारों का मौसम आते ही टेलीकॉम कंपनियां नए ऑफर्स लेकर आती हैं. इसी कड़ी में एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास Festival Bonanza Offer लॉन्च किया है. इस ऑफर में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों को ढेरों फायदे मिलेंगे, जिनमें शामिल हैं – फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, गूगल वन क्लाउड स्टोरेज और फ्री म्यूजिक ऐप एक्सेस.

क्या मिलेगा एयरटेल के त्योहार ऑफर में?
एयरटेल इस ऑफर में यूज़र्स को फ्री Apple Music Premium सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इसके अलावा, क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी बढ़ा दी गई है.
– पोस्टपेड यूज़र्स को मिलेंगे 100GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज.
– प्रीपेड यूज़र्स को मिलेंगे 30GB गूगल वन क्लाउड स्टोरेज.

साथ ही, यूज़र्स को एक साल के लिए Perplexity AI का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाएगा.

नए प्रीपेड प्लान्स
एयरटेल ने इस ऑफर के साथ दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं:

₹379 प्लान
इस प्लान की वैधता 1 महीना है. इसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 2GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. साथ ही, Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिससे 22 OTT ऐप्स तक एक्सेस मिलेगा.

₹449 प्लान
इस प्लान की वैधता 28 दिन है. इसमें रोज़ 4GB डेटा मिलेगा, साथ ही Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. इसमें भी अनलिमिटेड 5G डेटा, Airtel Xstream Play Premium, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS शामिल हैं.

डेटा पैक और खास क्रिकेट पास
एयरटेल ने ₹100 का डेटा पैक भी लॉन्च किया है. इसमें कुल 6GB डेटा (5GB + 1GB एक्स्ट्रा) मिलेगा, जिसकी वैधता 30 दिन होगी. साथ ही इसमें Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इसी के साथ, एयरटेल ने क्रिकेट फैंस के लिए एक खास ऑफर भी लॉन्च किया है – Asia Cup Cricket Pass, जो ₹349 प्लान के साथ मिलेगा. इससे यूज़र्स मैचों का मज़ा बिना रुकावट ले पाएंगे.

बदलाव: 1GB डेली डेटा वाला प्लान हुआ बंद
एयरटेल ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता 1GB डेली डेटा प्लान बंद कर दिया है. अब अगर यूज़र्स को रोज़ाना 1GB डेटा चाहिए तो उन्हें ₹299 वाला प्लान चुनना होगा.

Advertisement