Home > टेक - ऑटो > OnePlus 15 Leak Price: ‘इतना महंगा, इससे अच्छा…’, लॉन्च से पहले पता चली कीमत, जानें दाम!

OnePlus 15 Leak Price: ‘इतना महंगा, इससे अच्छा…’, लॉन्च से पहले पता चली कीमत, जानें दाम!

OnePlus 15 Leak Price: जिस फोन का लोगों का कब से इंतजार था वो अब बस एक दिन में लॉन्च होने वाला है, जानें क्या है फीचर्स और लीक प्राइस..

By: sanskritij jaipuria | Published: November 12, 2025 4:33:46 PM IST



OnePlus 15 India Launch:  OnePlus 15 के भारत में लॉन्च होने में बस दिन एक बचा है. कंपनी इस प्रीमियम फोन को 13 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. लॉन्च से ठीक पहले इस फोन की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स की जानकारी लीक हो गई है. आइए जानते हैं कि इस फोन को लेकर अब तक क्या कुछ सामने आया है.

 रिलायंस डिजिटल पर दिखी OnePlus 15 की कीमत

टेक वेबसाइट Beebom के अनुसार, रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर OnePlus 15 की कीमत कुछ समय के लिए दिखाई दी थी. लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 72,999 रुपए में दर्ज था.

इसके अलावा, वेबसाइट पर 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी देखा गया था, जिसकी कीमत 79,999 रुपए बताई गई. ये फोन अल्ट्रा वॉयलेट रंग में लिस्ट हुआ था. हालांकि, थोड़ी देर बाद वेबसाइट से ये पेज हटा दिया गया. कंपनी ने अब तक आधिकारिक कीमत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लॉन्च इवेंट में इसकी घोषणा की जाएगी.

क्या OnePlus 15 अब तक का सबसे महंगा मॉडल होगा?

अगर लीक हुई कीमत सही साबित होती है, तो OnePlus 15 कंपनी का सबसे महंगा नॉन-फोल्डेबल फोन होगा. कीमत देखकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मजाकिया तौर पर कहा कि इतने में तो iPhone ले लेंगे.

दरअसल, iPhone 16 का 128GB वेरिएंट 69,900 रुपए में और 256GB वेरिएंट 79,900 रुपए में उपलब्ध है. वहीं, iPhone 17 का 256GB वेरिएंट 82,900 रुपए का है. ऐसे में OnePlus 15 की संभावित कीमत इन फ्लैगशिप मॉडलों के काफी करीब है.

 पिछले मॉडल OnePlus 13 से तुलना

याद दिला दें कि OnePlus 13 को कंपनी ने 12GB/256GB वेरिएंट 69,999 रुपए और 16GB/512GB वेरिएंट 76,999 रुपए में लॉन्च किया था. यानी नए मॉडल की कीमत में करीब 3,000 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

संभावना है कि लॉन्च के दौरान कंपनी बैंक ऑफर या एक्सचेंज डिस्काउंट जैसी योजनाएं लाए, जिससे कीमत थोड़ी कम हो सके.

अन्य फ्लैगशिप से मुकाबला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में iQOO 15 भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रुपए हो सकती है. ऐसे में OnePlus 15 को इस कीमत वर्ग में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

Advertisement