OnePlus जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, OnePlus 15, चीन में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि यह फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलेगा. अब OnePlus ने फोन के नए डिजाइन का टीजर जारी किया है, जिसमें नया कैमरा मॉड्यूल और गोल्ड जैसे प्रीमियम रंग में Sand Storm वेरिएंट दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, टिप्सटर Digital Chat Station (DCS) ने हैंड्स-ऑन इमेजेज भी शेयर की हैं, जिससे फोन का नया और स्टाइलिश लुक सामने आया है, हालांकि फोन का बॉडी थोड़ा मोटा हो गया है.
OnePlus 15 5G का डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल
इस साल OnePlus ने अपने सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को हटा दिया है और इसे स्क्वायर शेप के कैमरा मॉड्यूल से बदल दिया है, जिसमें तीन कैमरा लेंस और LED फ्लैश है. नया डिजाइन फोन को पिछले मॉडल की तुलना में बिल्कुल नया लुक देता है, लेकिन यह OnePlus 13s की तरह दिखाई देता है. फोन के बाएं साइड में नया Plus की और दाएं साइड में वॉल्यूम और पावर बटन रखे गए हैं. सामने की तरफ स्लिमर बेजल्स हैं, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देंगे.
Sand Storm रंग के अलावा, OnePlus 15 में Mist Purple और Absolute Black रंग भी आने की संभावना है. टिप्सटर DCS के अनुसार, यह फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के विकल्प के साथ आ सकता है. इसके अलावा, फोन में 165Hz OLED डिस्प्ले और 7000mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है.
OnePlus 15 5G की लॉन्च डेट
भारत में OnePlus 15 5G का लॉन्च जनवरी 2026 तक नहीं होगा. इसलिए भारतीय यूजर्स को इसके फीचर्स और भारतीय वेरिएंट के बारे में जानने के लिए लगभग 3 महीने और इंतजार करना पड़ेगा.