Home > टेक - ऑटो > Most Used App 2025 : साल 2025 में ये सोशल मीडिया App हुए सबसे ज्यादा यूज, E-Commerce में ये ऐप सबसे आगे

Most Used App 2025 : साल 2025 में ये सोशल मीडिया App हुए सबसे ज्यादा यूज, E-Commerce में ये ऐप सबसे आगे

Most Used App 2025 : साल के खत्म होने में बस दो महीने बचे हैं. ऐसे में लोगों को मन में एक सवाल है कि इस बार किस ऐप को सबसे ज्यादा यूज किया गया है तो आइए जानते हैं, इसके बारे में-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 4, 2025 4:17:26 PM IST



Most Used App 2025 : 2025 में कदम रखते ही भारत में मोबाइल ऐप्स की दुनिया लगातार बदलती आई है. आज लगभग हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है और इंटरनेट की पहुंच भी बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में मोबाइल ऐप्स हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं, चाहे बात हो दोस्तों से जुड़ने की, ऑनलाइन खरीदारी करने की, पैसे मैनेज करने की या फिट रहने की, हर जरूरत के लिए एक ऐप मौजूद है.

 Most Used App 2025 : सोशल मीडिया ऐप्स

 1. इंस्टाग्राम (Instagram)

इंस्टाग्राम आज भारत में सबसे फेमस सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है. ये एक ऐसा मंच है जहां लोग अपनी फोटो, वीडियो और स्टोरीज शेयर करते हैं. ‘रील्स’ फीचर ने इसे युवाओं के बीच और भी फेमस बना दिया है. इंस्टाग्राम पर न केवल लोग खुद को व्यक्त करते हैं बल्कि कई छोटे बिजनेस भी करते हैं और अपना समान यहां बेचते हैं

 2. व्हाट्सऐप (WhatsApp)

व्हाट्सऐप हर उम्र के लोगों का पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है. इससे टेक्स्ट, वॉइस मैसेज, वीडियो कॉल और फाइलें भेजना बेहद आसान हो गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, जो चैट को सेफ रखता है. छोटे व्यापारियों के लिए भी इसका बिजनेस वर्जन बहुत उपयोगी साबित हुआ है.

 3. टेलीग्राम (Telegram)

टेलीग्राम अपनी सेफटी और तेजी के लिए जाना जाता है. इसमें बड़े ग्रुप बनाए जा सकते हैं, चैनल के माध्यम से हजारों लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सकता है और विभिन्न फाइलें शेयर करना भी संभव है.

 4. स्नैपचैट (Snapchat)

स्नैपचैट युवाओं के बीच अपनी ‘फिल्टर’ और ‘लेंस’ के कारण फेमस है. इसमें भेजी गई फोटोज और वीडियो कुछ समय बाद अपने आप गायब हो जाते हैं. 24 घंटे तक दिखने वाली ‘स्टोरीज’ और ‘डिस्कवर’ सेक्शन इसे और भी रोचक बनाते हैं.

 5. मिंत्रा (Myntra)

मिंत्रा भारत का फैशन और लाइफस्टाइल शॉपिंग ऐप है. कपड़ों से लेकर जूतों और एक्सेसरीज तक, यहां सब कुछ एक ही जगह पर मिलता है. इसका ‘वर्चुअल ट्राय-ऑन’ फीचर कस्टमरों को खरीदारी से पहले उत्पाद का एक्सपीरिएंस देता है.

 6. नायका (Nykaa)

नायका ने भारत में ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों की ऑनलाइन खरीदारी को आसान बना दिया है. इसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के ब्रांड्स मिलते हैं. ऐप पर ब्यूटी टिप्स और ट्यूटोरियल्स भी उपलब्ध हैं, जिससे कस्टमरों को सही प्रोडक्ट चुनने में मदद मिलती है.

 7. फ्लिपकार्ट (Flipkart)

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केटप्लेस में से एक है. यहां इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर कपड़ों तक, हर तरह का सामान मिलता है. आसान रिटर्न पॉलिसी और त्वरित डिलीवरी इसकी खासियत है.

 8. अमेजन इंडिया (Amazon India)

अमेजन इंडिया ने भारतीय यूजर्स के खरीदारी एक्सपीरिएंस को नया रूप दिया है. इसके ‘प्राइम’ सदस्य तेज डिलीवरी और विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

भारत में मोबाइल ऐप्स अब केवल मनोरंजन या संचार का साधन नहीं रहे, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन खरीदारी तक, ये ऐप्स हमारे रोजमर्रा के कामों को आसान और तेज बना रहे हैं.

Advertisement