Home > टेक - ऑटो > रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि! MG Motor ने बेचीं 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें, EV बाजार में मचाया धमाल

रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि! MG Motor ने बेचीं 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें, EV बाजार में मचाया धमाल

अब शहरों में रोजाना सफर करने वाले लोग भी EV को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं.

By: Renu chouhan | Published: November 4, 2025 7:28:20 PM IST



भारत में अब सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोग इन्हें पेट्रोल-डीजल कारों का सस्ता और बेहतर विकल्प मानने लगे हैं. ये कारें न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर हैं, बल्कि मेंटेनेंस के मामले में भी काफी किफायती हैं. अब शहरों में रोजाना सफर करने वाले लोग भी EV को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं.

इसी बीच JSW MG Motor India ने एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है- कंपनी ने भारत में 1 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि MG को भारत की दूसरी ऐसी कंपनी बना देती है, जिसने छह अंकों की इलेक्ट्रिक कार बिक्री दर्ज की है.

EV बिक्री में रिकॉर्डतोड़ उछाल
पिछले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है. जहां 2024 में MG का मार्केट शेयर 26% था, वहीं 2025 में यह बढ़कर 35% पहुंच गया. कंपनी की मासिक बिक्री में अब 70% से ज्यादा हिस्सा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है. इस उछाल के पीछे दो बड़े कारण माने जा रहे हैं.  पहला, त्योहारों के मौसम में बढ़ी ग्राहकी. दूसरा, पूरे देश में चार्जिंग स्टेशनों की आसान उपलब्धता.

Windsor EV बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
MG की सफलता की सबसे बड़ी वजह उसके पॉपुलर EV मॉडल्स हैं. कंपनी के पास कई शानदार कारें हैं जैसे- Comet EV, ZS EV, Windsor EV, M9 और Cyberster. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में रही है Windsor EV, जिसने पिछले 10 महीनों में बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह लगातार दस महीने तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है. लोगों को इसका मॉडर्न लुक, लंबी रेंज और किफायती चार्जिंग ऑप्शन बेहद पसंद आ रहा है. इसने न सिर्फ MG की पहचान मजबूत की है, बल्कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता भी कई गुना बढ़ा दी है.

MG का फोकस – EV इकोसिस्टम को मजबूत बनाना
MG सिर्फ कारें बेचने तक सीमित नहीं है. कंपनी अब EV इकोसिस्टम को भी मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. MG का लक्ष्य है कि अगले 1,000 दिनों में देशभर में 1,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएं. इसके अलावा, कंपनी Project Revive पर काम कर रही है- यह प्रोजेक्ट पुरानी EV बैटरियों को रीसायकल करके दोबारा इस्तेमाल करने पर केंद्रित है. इससे बैटरियों की उम्र बढ़ेगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. MG की यह सोच दिखाती है कि वह सिर्फ गाड़ियां नहीं, बल्कि सस्टेनेबल फ्यूचर तैयार करने की दिशा में काम कर रही है.

कंपनी का बयान
JSW MG Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा- “1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पार करना हमारे लिए गर्व की बात है. यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब सस्टेनेबल और क्लीन मोबिलिटी ऑप्शन पर भरोसा करने लगे हैं. हम भारत के ‘ग्रीन मोबिलिटी विजन’ को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

Advertisement