Home > टेक - ऑटो > Sonet और Carens Clavis EV ने Kia को दिलाई जबरदस्त सफलता, फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिकी गाड़ियां जैसे गर्म समोसे

Sonet और Carens Clavis EV ने Kia को दिलाई जबरदस्त सफलता, फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिकी गाड़ियां जैसे गर्म समोसे

पिछले साल अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 22,735 गाड़ियां बेची थीं, यानी इस साल 30% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की गई. इस उपलब्धि ने Kia को भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में और मज़बूत जगह दिलाई है.

By: Renu chouhan | Published: November 3, 2025 6:15:00 PM IST



Kia India ने अक्टूबर 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 29,556 यूनिट्स बेची हैं. यह कंपनी के लिए भारत में अब तक का सबसे शानदार महीना रहा. पिछले साल अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 22,735 गाड़ियां बेची थीं, यानी इस साल 30% की साल-दर-साल ग्रोथ दर्ज की गई. इस उपलब्धि ने Kia को भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में और मज़बूत जगह दिलाई है.

Sonet और Carens Clavis EV बनीं सुपरहिट
अक्टूबर में Kia की Sonet कॉम्पैक्ट SUV ने 12,745 यूनिट्स की सेल के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं हाल ही में लॉन्च हुई Carens Clavis और उसकी इलेक्ट्रिक वर्जन Carens Clavis EV ने मिलकर 8,779 यूनिट्स बेचीं. इसके अलावा Seltos SUV की 7,130 यूनिट्स बिकीं, जो इसकी लगातार बढ़ती डिमांड को दिखाती हैं.

सालभर में Kia की 10% ग्रोथ
2025 की शुरुआत से अब तक Kia India ने कुल 2,36,138 यूनिट्स बेची हैं, जबकि 2024 में यही आंकड़ा 2,15,443 था. यानी इस साल लगभग 10% की ग्रोथ देखने को मिली है. इसका कारण है ग्राहकों का बढ़ता भरोसा और सरकार के GST सुधार, जिसने वाहनों की कीमतों को थोड़ा किफायती बनाया है.

चार महीनों में बदला ट्रेंड
पिछले चार महीनों में Kia की बिक्री में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जुलाई 2025 में कंपनी ने 22,135 यूनिट्स बेचीं, जो 2024 की तुलना में 8% ज़्यादा थीं. अगस्त में थोड़ी गिरावट आई और बिक्री घटकर 19,608 यूनिट्स रह गई. लेकिन सितंबर में फिर उछाल आया, और अक्टूबर में तो Kia ने अपने इतिहास का सबसे शानदार महीना दर्ज कर लिया.

फेस्टिव सीजन ने बढ़ाई बिक्री
अक्टूबर का महीना फेस्टिव सेल्स के लिए सबसे बड़ा कारण बना. GST रिफॉर्म्स के चलते गाड़ियों की कीमतें कुछ कम हुईं, और फेस्टिव सीजन की खरीदारी ने डिमांड को और बढ़ा दिया. Kia का कहना है कि यह सफलता ग्राहकों के भरोसे और उनके विस्तृत वाहन पोर्टफोलियो की वजह से संभव हुई है.

Electric Segment में Carens Clavis EV की धूम
Kia ने जुलाई 2025 में अपनी पहली मेड-इन-इंडिया 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार Carens Clavis EV लॉन्च की थी. इसकी शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख रखी गई थी, और अब कंपनी ने इसमें छह वेरिएंट्स पेश किए हैं. इनमें HTX E और HTX E (ER) मॉडल ₹19.99 लाख और ₹21.99 लाख की कीमत पर आते हैं.

इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में दो बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं – 42kWh जिसकी रेंज 404Km है और 51.4kWh जिसकी रेंज 490Km है. दोनों बैटरी 10% से 80% तक सिर्फ 39 मिनट में फास्ट चार्ज हो जाती हैं. इसमें Level 2 ड्राइवर असिस्ट फीचर, छह एयरबैग्स और 3-रो सीटिंग दी गई है.

EV मार्केट में Kia की पकड़ मज़बूत
अगस्त 2025 में Kia ने 441 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की, जो अब तक की सबसे बड़ी EV सेल रही. Carens Clavis EV की सफलता ने कंपनी की EV सेल्स को नई ऊंचाई दी है. तीसरी तिमाही में Carens फैमिली की कुल सेल्स 21,762 यूनिट्स रहीं, जो साल-दर-साल 22.42% की बढ़त दिखाती हैं.

उत्पादन और डीलर नेटवर्क में तेजी
Kia India का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में है, जहां हर साल 3 लाख यूनिट्स बनाने की क्षमता है. कंपनी के भारत में 329 शहरों में 744 टचपॉइंट्स हैं. अगस्त 2019 से अब तक Kia ने 1.5 मिलियन वाहनों का उत्पादन किया है, जिसमें से 1.2 मिलियन भारत में बिके और 3.67 लाख एक्सपोर्ट किए गए.

Advertisement