iQOO ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप iQOO 15 लॉन्च कर दिया है और इस बार कंपनी सिर्फ गेमर्स ही नहीं बल्कि सभी हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स को ध्यान में रखकर फोन लेकर आई है. इस फोन की खासियत है Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो अभी तक का सबसे तेज़ और शक्तिशाली चिप माना जा रहा है. iQOO हमेशा से परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार कंपनी का लक्ष्य है एक ऐसा फ्लैगशिप देना जो हर तरफ से बैलेंस्ड हो- गेमिंग, कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले, सब कुछ टॉप-लेवल पर.
बेहतर हीट मैनेजमेंट और 7000mAh की बड़ी बैटरी
iQOO 15 में एक नई 8K वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो लंबे गेमिंग सेशन में भी फोन को गर्म नहीं होने देता. इसके साथ कंपनी ने इस बार 7,000mAh की विशाल बैटरी दी है, जिसे 100W FlashCharge के साथ फास्ट चार्ज किया जा सकता है. इसका मतलब है कि एक बार चार्ज करने पर दिनभर का भारी इस्तेमाल भी आराम से हो जाएगा. इसके अलावा फोन में SuperComputing Q3 चिप भी है, जो गेमिंग को और ज्यादा स्मूद और स्थिर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है.
iQOO 15 की कीमत और उपलब्धता- ऑफर्स ने कीमत और कम की
iQOO 15 की कीमत भारत में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए ₹72,999 रखी गई है, जबकि 16GB + 512GB वाला मॉडल ₹79,999 में मिलेगा. फोन दो रंगों में आता है- Legend (सफेद ग्लास बैक) और Alpha (स्मोक्ड ब्लैक फाइबरग्लास). 27 नवंबर को Priority Pass यूज़र्स के लिए इसकी सेल शुरू हो जाएगी और बाकी यूज़र्स इसे 1 दिसंबर से खरीद सकेंगे. कंपनी एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स मिलाकर ₹8,000 तक का लाभ दे रही है, जिससे फोन का इफेक्टिव प्राइस काफी कम हो जाता है.
शानदार डिस्प्ले- 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट का कमाल
iQOO 15 में 6.85-इंच का Samsung M14 LEAD OLED डिस्प्ले है, जिसमें 2K रेजोल्यूशन और 144Hz LTPO रिफ्रेश रेट मिलता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2,600 nits तक है और HDR मोड में यह 6,000 nits तक पहुंच सकती है. इसमें 2160Hz PWM डिमिंग, Dolby Vision, ट्रिपल एंबियंट लाइट सेंसर और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी है, जिससे धूप में भी डिस्प्ले साफ दिखता है और लंबे समय स्क्रीन देखने पर आंखों पर कम असर पड़ता है.
प्रीमियम बिल्ड- हल्का और स्टाइलिश डिज़ाइन
फोन दो वेरिएंट में आता है- Legend और Alpha. Legend ग्लास बैक के साथ आता है और इसका वजन 220 ग्राम है. Alpha वर्ज़न फाइबरग्लास बैक के साथ है, जो थोड़ा हल्का है और 216.2 ग्राम वजन रखता है. दोनों ही वर्ज़न हाथ में प्रीमियम फील देते हैं और पतले डिजाइन के साथ आते हैं.
बेमिसाल परफॉर्मेंस- Snapdragon 8 Elite Gen 5 का जलवा
iQOO 15 में Qualcomm का सबसे शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया गया है, जो LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज के साथ मिलकर सुपरफास्ट परफॉर्मेंस देता है. फोन में नया 8K वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम है, जिससे भारी एप्स और गेम्स भी स्मूद चलते हैं. iQOO 15 Android 16 पर आधारित OriginOS 6 पर चलता है और कंपनी 5 साल के बड़े OS अपडेट तथा 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है.
कैमरा- 50MP × 3 का पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप
कंपनी इस बार कैमरा पर भी खास ध्यान दे रही है. iQOO 15 में तीन 50MP के कैमरे हैं. इसका मुख्य सेंसर Sony IMX921 है, जिसमें OIS सपोर्ट है. इसके साथ 50MP का 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 3.7x तक लॉसलेस ज़ूम देता है. वहीं तीसरा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. कंपनी का दावा है कि 3x से 10x तक ज़ूम में गुणवत्ता काफी बेहतर की गई है. फ्रंट में 32MP का कैमरा है, जो 4K 60fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.
कनेक्टिविटी और रेटिंग्स- हर तरफ से मजबूत
फोन 5G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, ड्यूल GPS जैसे सभी आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है. इसमें IP68 और IP69 रेटिंग भी है, जिससे यह धूल, पानी, और हाई-प्रेशर वॉटर जेट्स से सुरक्षित रहता है.