Home > टेक - ऑटो > iPhone Lights Meaning: फोन में जल रही ग्रीन, ऑरेंज और ग्रे लाइट का क्या है मतलब, कोई खराबी या फिर कुछ और?

iPhone Lights Meaning: फोन में जल रही ग्रीन, ऑरेंज और ग्रे लाइट का क्या है मतलब, कोई खराबी या फिर कुछ और?

iPhone Lights Meaning: अगर आपके फोन में कोई लाइट जल रही है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है तो आइए जानते हैं-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 11, 2025 3:10:14 PM IST



iPhone Lights Meaning: iphone में बहुत से शानदार फीचर्स हैं, हर किसी को उनकी जानकारी नहीं होता है. यहां तक की जो लोग काफी समय से आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन लोगों को भी बहुत बार नहीं पता होता है. क्या आप जानते हैं कि फोन में ऊपर की ओर दिख रही ग्रीन, ऑरेंज और ग्रे लाइट क्यों जलती है. इन लाइट का मतलब क्या है, तो आइए जानते हैं. इन लाइट्स से आपको पता चलता है कि आपके फोन का कैमरा, माइक्रफोन या लोकेशन को आपका कोई एप एक्सेस कर रहा है. अपने फोन को खूफिया ऐप से बचाने का ये शानदार तरीका है. 

सभी लाइट्स का क्या होता है मतलब?

जिन लोगों के पास आईफोन है उन्होंने देखा होगा की उनके फोन में कभी कदार ऊपर की ओर आरेंज, ग्रीन और ग्रे कलर की लाइट आने लगती है. इन लाइट्स की वजह से लोगों को लगता है कि उनका फोन खराब हो गया है, लेकिन ऐसी नहीं है ये आपकी प्राइवसी को सेफ रखने में आपकी मदद करता है. इस चीज से आपको पता चलता है कि कोई आपके ऐप की जासूसी तो नहीं कर रहा है और अगर कर भी रहा है तो कैसे कर रहा है . तीनों लाइट्स का अपने में अलग मतलब होता है.

ऑरेंज लाइट का मतलब

अगर आपके फोन में आपको ऑरेंज कलर की लाइट दिख रही हैं तो समझ जाइए की कोई आपको सुन रहा है. आपके फोन का माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रहा है. जैसे की कॉल करने पर या सिरी का यूज करने पर ऑरेंज लाइट दिखती है. अगर वही लाइट बिना किसी एक्शन के दिखे तो समझ जाइएगा की कोई आपको सुन रहा है.

ग्रे लाइट

अगर आपके फोन में ग्रीन कलर की लाइट जल रही है तो समझ जाइए कि आपके फोन में बैकग्राउंड ऐप्स चल रहे हैं.  इसके साथ ही ग्रे ऐरो लोकेशन ट्रेक करने पर भी दिखता है.

ग्रीन लाइट

जब आपके फोन में कैमरा ऑन रहेगा तो ये ग्रीन कलर की लाइट जलती है, तो जब भी ऐसा कुछ हो तो समझ जाइए की कोई ऐप आपकी जासूसी कर रहा है.

इसी तरह ये लाइट्स आपकी प्राइवसी को चुरा रही है. इसलिए सतर्क हो जाइए.

कौन सा ऐप कर रहा जासूसी?

अब आप सोचेंगे हमे पता कैसे चलेगा तो जब आफको ये लाइट्स दिखें तो आप स्वाइप डाउन करके कंट्रोल पैनल ओपन करें. ऐसा करने से आपको पता लग जाएगा की कौन सा ऐप आपकी जासूसी कर रहा है.

Advertisement