Apple ने भारत में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. 12 सितंबर शाम 5:30 बजे से ग्राहक इस नई सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इस लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone Air शामिल है.
प्री-ऑर्डर कहां से करें?
ग्राहक iPhone 17 सीरीज को कई प्लेटफॉर्म से प्री-बुक कर सकते हैं:
* Apple Online Store और Apple Premium Resellers
* रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स
* Amazon (अभी सिर्फ ‘Notify Me’ दिखा रहा है)
* Flipkart (यहां ‘Coming Soon’ का टैग लगा है)
डिलीवरी 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी.
ऑफर्स और फायदे
Apple ने भारतीय ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर दिए हैं:
* ₹5,000 कैशबैक (Axis Bank, ICICI Bank और American Express कार्ड पर)
* नो-कॉस्ट EMI – 6 महीने तक
* Apple Trade-In प्रोग्राम – पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर तुरंत डिस्काउंट
* 3 महीने फ्री सब्सक्रिप्शन – Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade
कीमत (Price in India)
* iPhone 17: ₹82,900 (256GB), ₹1,02,900 (512GB)
* iPhone Air: ₹1,19,900 (256GB), ₹1,39,900 (512GB), ₹1,59,900 (1TB)
* iPhone 17 Pro: ₹1,34,900 (256GB), ₹1,54,900 (512GB), ₹1,74,900 (1TB)
* iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 (256GB), ₹1,69,900 (512GB), ₹1,89,900 (1TB), ₹2,29,900 (2TB)
iPhone 17: मुख्य फीचर्स
* 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले, 120Hz ProMotion
* A19 चिप से पावर्ड
* 30 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
* ड्युअल 48MP Fusion कैमरा
* कलर्स: Black, White, Mist Blue, Sage, Lavender