Home > टेक - ऑटो > Huawei Mate 70 Air फोन हुआ लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ!

Huawei Mate 70 Air फोन हुआ लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ!

Huawei Mate 70 Air : Huawei Mate 70 Air लॉन्च हो गया है. इसमें 7 इंच AMOLED डिस्प्ले, किरिन प्रोसेसर, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज, क्वाड कैमरा और 6500mAh बैटरी है. जानें इसकी शुरुआती कीमत.

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 7, 2025 1:46:42 PM IST



Huawei Mate 70 Air : हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन Huawei Mate 70 Air को कस्टमरों के लिए लॉन्च कर दिया है. ये फोन स्लिम और हल्के डिजाइन के साथ आता है, जिसकी मोटाई केवल 6.6mm है. फोन की खूबियों में किरिन प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज शामिल है. इसके अलावा क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 6500 एमएएच की दमदार बैटरी इसे और भी आकर्षक बनाती है.

Huawei Mate 70 Air में 7 इंच की फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये HarmonyOS 5.1 पर काम करता है और 300 हर्ट्ज तक की टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. इसका डिस्प्ले बड़े स्क्रीन स्मूद टच के लिए बेहतर माना जा रहा है.

 प्रोसेसर और रैम

इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए लेटेस्ट किरिन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 16 जीबी रैम वेरिएंट में किरिन 9020A प्रोसेसर और 12 जीबी वेरिएंट में किरिन 9020B प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही वेरिएंट्स में 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है, जो बड़ी फाइल्स और ऐप्स के लिए पर्याप्त है.

 कैमरा स्पेसिफिकेशन

Huawei Mate 70 Air में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. इसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 1.5 मेगापिक्सल मल्टी-स्पेक्ट्रल कलर सेंसर है. प्राइमरी और टेलीफोटो कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करते हैं. फोन में फ्रंट कैमरा 10.7 मेगापिक्सल का है और ये 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम है.

 कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी

फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और कई ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम सपोर्ट दिए गए हैं. सेफटी के लिए इसमें साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन में इंटीग्रेट है. इसका मतलब ये है कि आप फोन को पावर बटन से ऑन/ऑफ करने के साथ-साथ फिंगरप्रिंट से अनलॉक भी कर सकते हैं.

 बैटरी और चार्जिंग

Huawei Mate 70 Air में 6500 एमएएच की बैटरी है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है. ये 66 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन नहीं है.

 कीमत और उपलब्धता

Huawei Mate 70 Air की कीमत वेरिएंट के अनुसार अलग है.

 12 जीबी रैम / 256 जीबी स्टोरेज: 4199 चीनी युआन (लगभग 52,000 रुपये)
 12 जीबी रैम / 512 जीबी स्टोरेज: 4699 चीनी युआन (लगभग 58,000 रुपये)
 16 जीबी रैम / 512 जीबी स्टोरेज: 5199 चीनी युआन (लगभग 65,000 रुपये)

Huawei Mate 70 Air अपनी स्लिम डिजाइन, दमदार बैटरी और हाई-एंड कैमरा फीचर्स के कारण उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं.

Advertisement