Home > टेक - ऑटो > गूगल तो बाजी मार लियो! सबसे पावरफुल Ai मॉडल तैयार कर Chatgpt के भी कर दिए तोते फेल; जानें खूबियां

गूगल तो बाजी मार लियो! सबसे पावरफुल Ai मॉडल तैयार कर Chatgpt के भी कर दिए तोते फेल; जानें खूबियां

Gemini 3 Launched: गूगल ने जेमिनी 3 लॉन्च किया है, जो पहले से ज्यादा शानदार AI मॉडल है. इसमें प्रो और डीप थिंक दो वर्जन हैं. ये टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और कोड के साथ काम कर सकता है तथा बड़े कार्यों की योजना भी बना सकता है.

By: sanskritij jaipuria | Published: November 19, 2025 5:24:33 PM IST



Gemini 3 Launched: गूगल ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल जेमिनी 3 पेश किया है. कंपनी का कहना है कि ये मॉडल पहले के वर्जन की तुलना में ज्यादा समझदार, तेज और टफ कामों को संभालने में सक्षम है. इसे इस तरह विकसित किया गया है कि ये न सिर्फ सवालों का जवाब दे सके, बल्कि बड़ी योजनाएं बनाने, समस्याएं हल करने और लोगों को रोजमर्रा के कामों में मदद करने जैसे काम भी कर सके.

 दो वर्जन: जेमिनी 3 प्रो और जेमिनी 3 डीप थिंक

गूगल ने जेमिनी 3 को दो वर्जन में लॉन्च किया है- जेमिनी 3 प्रो और जेमिनी 3 डीप थिंक.

जेमिनी 3 प्रो आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे जेमिनी ऐप, गूगल सर्च के AI मोड और डेवलपर्स के लिए बनाए गए AI स्टूडियो में इस्तेमाल किया जा सकता है.
जेमिनी 3 डीप थिंक अभी केवल चुनिंदा टेस्टर्स और बाद में कुछ विशेष सब्सक्राइबर्स को मिलेगा. ये ज्यादा गहराई से सोचने और विश्लेषण करने वाले कार्यों में उपयोगी माना जा रहा है.

गूगल की प्रतिक्रिया

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जेमिनी 3 अब तक का उनका सबसे सक्षम मल्टीमोडल मॉडल है. उनके अनुसार ये मॉडल लोगों के इरादों को जल्दी समझता है और कम इनपुट में सही काम कर देता है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इस मॉडल में और क्षमताएं जोड़ी जाएंगी, जिससे ये दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन सकता है.

लोगों के लिए कैसे उपयोगी है जेमिनी 3

जेमिनी 3 का उपयोग सिर्फ टेक्स्ट तक सीमित नहीं है. लोग फोटो, वीडियो, ऑडियो या कोड देकर भी सवाल पूछ सकते हैं.

 छुट्टियां प्लान करने
 मीटिंग्स शेड्यूल करने
 किसी प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार करने
 जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं.
 गूगल का दावा है कि मॉडल को कई लेवलों पर जांचा गया है ताकि ये गलत या हानिकारक जवाब न दे, खासकर बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए.

डेवलपर्स के लिए नई सुविधाएं

जो लोग ऐप या वेबसाइट बनाते हैं, उनके लिए जेमिनी 3 काफी मददगार हो सकता है. इसमें कोड लिखना, डिजाइन तैयार करना और टेस्टिंग करना पहले की तुलना में सरल बनाया गया है. डेवलपर्स इसे गूगल के नए प्लेटफॉर्म एंटीग्रैविटी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे बड़े तकनीकी काम तेजी से पूरे हो सकते हैं.

 अन्य कंपनियों की प्रतिक्रिया

दिलचस्प बात ये है कि ChatGPT के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी जेमिनी 3 की तारीफ की और गूगल को बधाई दी. इसके अलावा जियो ने भी इस लॉन्च को तकनीक की दुनिया में बड़ा कदम बताया और कहा कि गूगल के साथ मिलकर नए AI अनुभव भारत के लोगों तक पहुंचाए जाएंगे.

 

Advertisement