Google Doodle Quadratic Equation: आज यानी 12 नवंबर को गूगल ने अपने होमपेज पर एक खास गूगल डूडल बनाया है, जो गणित के एक मेन लेसन क्वाड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic Equation) पर है. ये वही चीज है जिसने विज्ञान, इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स और कई अन्य क्षेत्रों में गहरी छाप छोड़ी है.
क्वाड्रेटिक इक्वेशन मैथ्स का एक बुनियादी चैप्टर है, जो इस रूप में लिखा जाता है – ax² + bx + c = 0. ये इक्वेशन कई प्रकार की समस्याओं को हल करने में मदद करता है, जैसे वस्तुओं की गति, आर्थिक गणनाएं या भौतिक विज्ञान के सवाल. पीढ़ियों से छात्र इस फॉर्मूले को सीखते आए हैं और इसे समझना गणित की नींव माना जाता है.
गूगल ने इस फेमस इक्वेशन को सम्मान देने के लिए आज का डूडल तैयार किया है. पहले ये डूडल 8 सितंबर को अमेरिका और ब्रिटेन में दिखाया गया था और अब इसे भारत समेत यूरोप के कई देशों में भी जारी किया गया है.
डूडल की खासियत
आज भारत में दिखाया गया ‘लर्निंग द क्वाड्रेटिक इक्वेशन’ डूडल बड़े शानदार तरीके से बनाया गया है. इसमें Google शब्द को एक मजेदार एनिमेशन में दिखाया गया है. दूसरा g और e मिलकर दूसरे o को ऐसे किक करते हैं जैसे वो बास्केटबॉल हो. ये गेंद (o) हवा में उछलती है और . अक्षर के ऊपर जाकर गिरती है.
एनिमेशन की शुरुआत में Google का लोगो पराबोला (Parabola) के शेप में बदल जाता है, जो क्वाड्रेटिक इक्वेशन के कर्व को दिखाता है. इसमें फॉर्मूले के तीन मेन हिस्से a, b, और c को दिखाया गया है और ये समझाया गया है कि ये कैसे ग्राफ के शेप और दिशा को प्रभावित करते हैं.
डूडल पर क्लिक करने पर क्या होता है
जैसे ही कोई व्यक्ति इस डूडल पर क्लिक करता है, उसे एक पेज पर ले जाया जाता है जहां क्वाड्रेटिक इक्वेशन के हल (Solutions) के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही, इसके इतिहास (History) और वास्तविक जीवन में उपयोग (Applications) के बारे में भी विस्तार से बताया गया है. ये पेज मैथ्स के इस विषय को आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता है.
गूगल डूडल का इतिहास
गूगल का पहला डूडल कंपनी के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने तब बनाया था जब वे छुट्टियों पर थे. उन्होंने इसे एक तरह के आउट ऑफ ऑफिस संदेश के रूप में इस्तेमाल किया था, ताकि लोग जान सकें कि वे उस समय ऑफिस में नहीं हैं.
आज का गूगल डूडल हमें याद दिलाता है कि गणित सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि हमारे जीवन के हर पहलू में मौजूद है. क्वाड्रेटिक इक्वेशन जैसी अवधारणाएं न सिर्फ संख्याएं सुलझाती हैं, बल्कि दुनिया को समझने का एक तरीका भी देती हैं.