Home > टेक - ऑटो > Sanchar Saathi App: 2 म‍िनट में ढूंढ निकाले 3 फोन, हर मिनट 6 मोबाइल ब्‍लॉक…साइबर फ्रॉड पर संचार साथी का एक्शन; यहां जानें कैसे करता है काम?

Sanchar Saathi App: 2 म‍िनट में ढूंढ निकाले 3 फोन, हर मिनट 6 मोबाइल ब्‍लॉक…साइबर फ्रॉड पर संचार साथी का एक्शन; यहां जानें कैसे करता है काम?

how to use sanchar saathi app: Sanchar Saathi एक सरकारी ऐप और वेब पोर्टल है, जिसे खास तौर पर मोबाइल यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

By: Shubahm Srivastava | Published: December 14, 2025 1:01:31 AM IST



Sanchar Saathi App: सरकार के Sanchar Saathi ऐप और पोर्टल ने मोबाइल सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभानी शुरू कर दी है. दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट से जानकारी दी है कि Sanchar Saathi के जरिए हर एक मिनट में औसतन 6 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जा रहे हैं. इसके साथ ही हर6 मिनट में 4 मोबाइल ट्रेस हो रहे हैं औरहर 2 मिनट में 3 मोबाइल फोन रिकवर किए जा रहे हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि यह प्लेटफॉर्म खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन और फर्जी सिम से निपटने में कितना असरदार साबित हो रहा है.

Sanchar Saathi एक सरकारी ऐप और वेब पोर्टल है, जिसे खास तौर पर मोबाइल यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स कोखोया या चोरी हुआ स्मार्टफोन ब्लॉक कराने,फर्जी या अनधिकृत सिम कार्ड की पहचान, औरसाइबर फ्रॉड से बचाव की सुविधा देना है. कुछ समय पहले सरकार ने मोबाइल कंपनियों को इस ऐप को प्री-इंस्टॉल करने का निर्देश भी दिया था, हालांकि बाद में यह फैसला वापस ले लिया गया.

Sanchar Saathi से क्या-क्या काम किए जा सकते हैं?

यह ऐप और पोर्टल कई महत्वपूर्ण सेवाएं देता है. इसके जरिए यूजर अपना खोया या चोरी हुआ स्मार्टफोन ब्लॉक करा सकता है, ताकि उसका दुरुपयोग न हो सके. इसके अलावा, कोई भी व्यक्ति यह जांच सकता है किउसके नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं, जिससे फर्जी सिम के जरिए होने वाले फ्रॉड पर लगाम लगाई जा सके. IMEI नंबर के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि मोबाइल फोनअसली है या नकली. इसके साथ ही भारतीय नंबर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल, संदिग्ध या फ्रॉड कॉल और मैसेज की रिपोर्ट भी Sanchar Saathi के जरिए की जा सकती है.

ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

Sanchar Saathi ऐप का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और iPhone यूजर्स को ऐपल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होता है. ऐप खोलने के बाद यूजर अपनी पसंद की भाषा चुन सकता है, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और कई क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं. इसके बाद नाम और जरूरी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करना होता है. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ऐप की सभी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

Kerala Local Body Election Results 2025: शशि थरूर और वामपंथों के गढ़ में बीजेपी ने गाड़ा झंडा, ढह गया LDF का 4 दशक पुराना किला

खोया या चोरी हुआ मोबाइल कैसे ब्लॉक करें?

अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है या कहीं खो गया है, तो आप Sanchar Saathi ऐप या पोर्टल पर जाकर उसे ब्लॉक करा सकते हैं. इसके लिए “Block your lost/stolen mobile handset” विकल्प पर क्लिक करना होता है. इसके बाद मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, फोन का ब्रांड, मॉडल, कीमत और खरीद का बिल जैसी जानकारी अपलोड करनी होती है. रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद यूजर अपनी शिकायत का स्टेटस भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकता है.

मोबाइल सुरक्षा को तेज, सरल और भरोसेमंद बनाता है Sanchar Saathi

DoT के मुताबिक, Sanchar Saathi मोबाइल सुरक्षा को तेज, सरल और भरोसेमंद बनाता है, जिससे यूजर्स का डेटा और पहचान सुरक्षित रहती है. सरकार का मानना है कि यह प्लेटफॉर्म साइबर धोखाधड़ी से बचाव, संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग और साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए बेहद कारगर है. एक प्रेस रिलीज के अनुसार, अब तक1.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता और उपयोगिता को दर्शाता है.

Pawan Singh Threat Case: जो सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे एके-47…भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली धमकी पर बिश्नोई गैंग का ऑडियो वायरल

Advertisement