Apple Satellite Connectivity Maps Messages: कल ऐसे बहुत से लोग है जो आईफोन यूज कर रहे हैं. कुछ लोग आईफोन शौक में यूज कर रहे हैं तो कुछ लोगों की पसंद है आईफोन. इस बीच आईफोन यूजर्स के लिए एक खबर आई है कि कंपनी एक एडवांस फीचर लेकर आ रही है, जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के मैसेज कर सकते हैं और मैप का भी यूज कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल आईफोन में सैटेलाइट फीचर लाने की तैयारी कर रहा है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्टस के अनुसार, कंपनी आईफोन में ये शानदार फीचर देने वाली है. इसका मतलब है कि अगर किसी जगह पर नेटवर्क नहीं है सिग्नल नहीं आ रहे हैं तो भी आप मैसेज भेज सकेंगे और मैप का यूज भी आसानी से कर सकेंगे. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.
बिना नेटवर्क यूज होगा मैप
एप्पल कंपनी अपने यूजर्स को सभी तरह की सुविधा देने में लगा रहता है. कंपनी अपने यूजर्स को इमरजेंसी एसओएस वाया सैटेलाइट की सुविधा पहले से देती है. ये सुविधा आईफोन 14 से मिलनी शुरु हो गई थी. इसके बाद कंपनी ने एक और सेवा जोड़ी जो की रोड साइड फंसे ड्राइवरों के लिए है और अब इन सबके बाद कंपनी अपने कस्टमर्स को मैप और मैसेज भेजने का ऑप्शन देगी जब लोग नेटवर्क वाले एरिये में नहीं होंगे.
इस सेवा को चालू करने के लिए कंपनी इंटरनल सैटेलाइट कनेक्टिविटी टेक्नॉलॉजी शुरु कर रही है. इस टेक्नॉलॉजी की मदद से आपका सफर सेफ रहेगा और घर वाले भी टेंशन फ्री रहेंगे.
जेब में रखे हुए कनेंक्ट होगा फोन
आज के समय में जब लोगों को सैटेलाइट कनेक्शन चाहिए होता है तो वे अपना फोन आसमान में दिखाते हैं, लेकिन आने वाले समय में इस सिस्टम को खत्म करने के लिए कहा गया है. नए सिस्टम से लोग फोन को जेब या कार में रखे हुए भी कनेक्ट कर पाएंगे, उन्हें आसमान में दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही कंपनी ऐप डेवलपर्स के लिए भी फ्रेमवर्क बना रही है जिससे थर्ड पार्टी के ऐप सैटेलाइट से कनेक्शन ता यूज कर सकेंगे और लोगों की यात्रा सेफ रहेगी वो कहीं भी हो आसानी से मैसेज कर सकते हैं.