Home > टेक - ऑटो > MacBook अब होगा मिडिल क्लास की पहुंच में! जानिए कब और कहां मिलेगा ये सस्ता लैपटॉप

MacBook अब होगा मिडिल क्लास की पहुंच में! जानिए कब और कहां मिलेगा ये सस्ता लैपटॉप

अब Apple इस गैप को खत्म करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक बजट-फ्रेंडली MacBook पर काम कर रही है, जिसकी कीमत $1000 (लगभग ₹50,000) से कम हो सकती है. यह खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और पहली बार लैपटॉप खरीदने वालों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.

By: Renu chouhan | Published: November 5, 2025 7:48:02 PM IST



अब तक जब भी MacBook की बात होती है, तो लोग उसे एक प्रीमियम और प्रोफेशनल्स के लिए बनी डिवाइस मानते हैं. MacBook Air को भले ही “सस्ता” कहा जाता हो, लेकिन इसकी कीमत भी कई लोगों के बजट से बाहर होती है. यही वजह है कि कई स्टूडेंट्स और नए यूजर्स MacBook खरीद नहीं पाते. अब Apple इस गैप को खत्म करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक बजट-फ्रेंडली MacBook पर काम कर रही है, जिसकी कीमत $1000 (लगभग ₹50,000) से कम हो सकती है. यह खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और पहली बार लैपटॉप खरीदने वालों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है.

सस्ते MacBook का मकसद – छात्रों के लिए खास डिजाइन
Bloomberg के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस लैपटॉप को “J700” कोडनेम से टेस्ट कर रही है. यह फिलहाल शुरुआती प्रोडक्शन फेज में है और कंपनी इसके लिए विदेशी सप्लायर्स के साथ काम कर रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है एजुकेशन सेक्टर को टारगेट करना, ताकि कॉलेज के स्टूडेंट्स को सस्ती और क्वालिटी डिवाइस मिल सके. यह नया MacBook उन यूजर्स के लिए होगा जो नोट्स बनाते हैं, वीडियो देखते हैं, ऑनलाइन क्लास अटेंड करते हैं और बेसिक प्रोडक्टिविटी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं. Apple इस बार हाई-एंड परफॉर्मेंस से थोड़ा समझौता करते हुए “अफोर्डेबल और स्मार्ट” लैपटॉप लॉन्च करना चाहता है.

iPhone वाला चिप – अब MacBook में!
सबसे बड़ा बदलाव इसके अंदर के हार्डवेयर में देखने को मिलेगा. मौजूदा MacBook मॉडल्स M-सीरीज चिप्स (जैसे M1, M2, M4) पर चलते हैं, लेकिन इस नए बजट MacBook में A-सीरीज प्रोसेसर आने की उम्मीद है – वही चिप जो iPhone में लगती है. खबर है कि इसमें A18 Pro या कोई नया A-सीरीज चिप इस्तेमाल किया जाएगा. यह स्ट्रैटेजी वैसी ही होगी जैसी Apple अपने सस्ते iPads में अपनाता है. इससे लैपटॉप की कीमत काफी कम होगी, लेकिन परफॉर्मेंस बेसिक कामों के लिए पर्याप्त रहेगी.

डिजाइन और डिस्प्ले – छोटा लेकिन कलरफुल MacBook
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इसमें छोटी और कम कॉस्ट वाली डिस्प्ले लगाएगा ताकि कीमत कंट्रोल में रखी जा सके. यह MacBook 13.6-इंच Air से छोटा होगा और इसका डिजाइन ज्यादा कॉम्पैक्ट रहेगा. साथ ही यह MacBook कई कलर ऑप्शंस में आ सकता है — जैसे सिल्वर, ब्लू, पिंक और येलो — ताकि यह ज्यादा यूथफुल और स्टूडेंट-फ्रेंडली दिखे. यह रणनीति Apple पहले अपने iPads के लिए भी अपना चुका है.

कीमत और लॉन्च डेट – ₹50,000 में Apple का MacBook!
वर्तमान में M1 MacBook Air ही एक ऐसा मॉडल है जिसकी कीमत $1000 से कम है और जो भारत में लगभग ₹50,000 के आसपास रिटेलर्स के जरिए मिल जाता है. लेकिन नए M4 चिप वाले MacBook Air की शुरुआती कीमत ₹99,990 है, जो कई छात्रों की पहुंच से बाहर है. अगर Apple यह नया बजट MacBook ₹50,000 के आसपास लॉन्च करता है, तो यह न सिर्फ कॉलेज छात्रों बल्कि छोटे बिजनेस और एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. इससे Apple का मुकाबला सस्ते Windows और Chromebook लैपटॉप्स से सीधा होगा.

कब लॉन्च होगा नया MacBook?
फिलहाल Apple ने इस एंट्री-लेवल MacBook के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन Bloomberg और Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह Apple के इतिहास का सबसे सस्ता MacBook होगा और स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

Advertisement