Home > टेक - ऑटो > सिर्फ 21 मिनट में MacBook चार्ज! Anker का 165W Powerbank मचा रहा है तहलका, फीचर्स देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

सिर्फ 21 मिनट में MacBook चार्ज! Anker का 165W Powerbank मचा रहा है तहलका, फीचर्स देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

यह सीरीज़ खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो काम और ट्रैवल दोनों के दौरान अपने गैजेट्स को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं.

By: Renu chouhan | Published: October 13, 2025 8:34:57 AM IST



Anker ने सिंगापुर में अपने नए Nano Series Powerbanks और Chargers लॉन्च किए हैं. इसमें शामिल हैं- Anker Laptop Powerbank, Nano Retractable Powerbank, Nano Wireless Powerbank और Nano Chargers जो घर और कार दोनों के लिए बनाए गए हैं. यह सीरीज़ खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो काम और ट्रैवल दोनों के दौरान अपने गैजेट्स को तेजी से चार्ज करना चाहते हैं.

Anker Laptop Powerbank – 165W की जबरदस्त चार्जिंग
इस पावरबैंक में 25,000mAh की बैटरी और 165W का टोटल आउटपुट दिया गया है. इसमें चार पोर्ट्स हैं जिनसे एक साथ चार डिवाइस चार्ज हो सकते हैं. दो बिल्ट-इन USB-C केबल्स मिलती हैं – एक 30cm और दूसरी 70cm की, जो आपकी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट हो जाती हैं.
यह पावरबैंक एक TFT कलर स्क्रीन के साथ आता है जो चार्जिंग आउटपुट, तापमान और टाइमिंग दिखाता है. Anker का दावा है कि इससे MacBook Air (M3) को सिर्फ 21 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है.

Nano Retractable और Wireless Powerbank – छोटा साइज, बड़ा दम
Nano Retractable Powerbank (A1638) में 10,000mAh की बैटरी और 45W Fast Charging सपोर्ट है. इसका रिट्रैक्टेबल केबल 70cm तक खिंच जाता है और बाद में सलीके से बंद हो जाता है. इसमें 3 पोर्ट्स (2 USB-C और 1 USB-A) हैं और यह एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकता है.

वहीं Nano Wireless Powerbank (A1665) 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है, जो iPhone 12 से 16 सीरीज के लिए बनाया गया है. इसका साइज सिर्फ क्रेडिट कार्ड जितना है और यह तापमान को 40°C से नीचे रखता है ताकि डिवाइस ओवरहीट न हो.

Nano Car Charger और 45W Charger – सेफ्टी और स्पीड दोनों
Nano Retractable Car Charger (A2738) 75W आउटपुट देता है और इसका रिट्रैक्टेबल केबल कार में चार्जिंग को क्लटर-फ्री बनाता है.
वहीं Nano 45W Charger (B2692) PowerIQ 3.0 और Samsung Super-Fast Charging 2.0 सपोर्ट करता है, जो हर दिन 60 लाख से ज़्यादा तापमान जांचकर चार्जिंग को सेफ बनाता है.

कीमत और उपलब्धता

Laptop Powerbank (A1695) – SGD 159.99 (₹10,000 के करीब)

Nano Retractable Powerbank (A1638) – SGD 79.99 (₹5,000 के करीब)

Nano Wireless Powerbank (A1665) – SGD 89.99 (₹5,500 के करीब)

Nano Car Charger (A2738) – SGD 39.99 (₹2,500 के करीब)

Nano 45W Charger (B2692) – SGD 49.99 (₹3,000 के करीब)

Advertisement