स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए सबसे आम समस्या है- स्टोरेज भर जाना. जैसे ही आप नई ऐप्स डाउनलोड करते हैं, हाई-रेजॉल्यूशन फोटो या वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, वैसे ही “Memory Full” का पॉप-अप आ जाता है. कई फोन आज भी सिर्फ 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं, जो जल्दी भर जाता है. आमतौर पर लोग स्पेस खाली करने के लिए ऐप्स डिलीट कर देते हैं. लेकिन इसका नुकसान यह है कि दोबारा इंस्टॉल करने पर आपका सेव किया हुआ डेटा, सेटिंग्स या प्रोग्रेस खो जाता है. इसी समस्या का हल लेकर आया है Android 15 का नया Archive फीचर.
क्या है Android Archive फीचर?
Archive फीचर आपको ऐप को पूरी तरह डिलीट करने के बजाय अस्थायी रूप से फोन से हटाने का विकल्प देता है. ऐप का डेटा, सेटिंग्स और पर्सनल इंफॉर्मेशन क्लाउड में सुरक्षित रहता है. जब आप ऐप को दोबारा इंस्टॉल करते हैं, तो सबकुछ पहले जैसा वापस मिल जाता है – यहां तक कि परमिशन भी. यह फीचर खासकर उन ऐप्स के लिए उपयोगी है जिन्हें आप कभी-कभी इस्तेमाल करते हैं, जैसे ट्रैवल ऐप, शॉपिंग ऐप या किसी खास प्रोजेक्ट के दौरान.
कैसे करें इस्तेमाल?
1. Settings में जाएं और Apps सेक्शन खोलें.
2. जिस ऐप को Archive करना चाहते हैं, उसे चुनें.
3. Archive ऑप्शन पर टैप करें.
4. ऐप फोन की स्टोरेज से हट जाएगा, लेकिन डेटा सुरक्षित रहेगा.
जब ऐप को दोबारा चाहिए हो तो:
1. Settings > Apps में जाएं.
2. Archived ऐप चुनें.
3. Restore पर क्लिक करें.
ऐप वापस इंस्टॉल हो जाएगा और आपका पुराना डेटा वहीं मिलेगा.
क्यों है ये फीचर खास?
अब यूजर्स को बार-बार ऐप डिलीट और रिइंस्टॉल करने की परेशानी नहीं होगी. इससे स्टोरेज भी खाली होगी और डेटा भी सुरक्षित रहेगा. Cache फाइल्स क्लियर करने जैसे छोटे स्टेप्स के साथ मिलकर यह फीचर स्टोरेज मैनेजमेंट को आसान और स्मार्ट बना देता है.