Home > टेक - ऑटो > Asia Cup 2025: ऐसी-वैसी नहीं है Abhishek Sharma को गिफ्ट मिली ये काम, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

Asia Cup 2025: ऐसी-वैसी नहीं है Abhishek Sharma को गिफ्ट मिली ये काम, कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

इस जीत में अभिषेक शर्मा का योगदान सबसे खास रहा. 7 मैचों में उन्होंने कुल 314 रन बनाए, जो कि सबसे अधिक है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया.

By: Renu chouhan | Published: September 30, 2025 9:24:22 AM IST



एशिया कप 2025 भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मुकाबलों के साथ ही अभिषेक शर्मा की शानदार पारियों के लिए याद किया जाएगा. भारत ने बीते रविवार को पाकिस्तान को करारी हार दी और एशिया कप अपने नाम कर लिया. इस जीत में अभिषेक शर्मा का योगदान सबसे खास रहा. 7 मैचों में उन्होंने कुल 314 रन बनाए, जो कि सबसे अधिक है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया.

Haval H9 SUV – मैन ऑफ द टूर्नामेंट का गिफ्ट
मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने के साथ ही अभिषेक शर्मा को एक खास गिफ्ट भी मिला, जो है Haval H9 SUV. यह SUV चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (GWM) कंपनी की पॉपुलर मॉडल है. हवल ब्रांड की ये SUV अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस, फीचर-पैक्ड इंटीरियर्स और ऑफ-रोड क्षमता के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. Haval H9 को 7-सीटर के रूप में पेश किया गया है और यह फैमिली कार के साथ-साथ एडवेंचर और ऑफ-रोडिंग के लिए भी परफेक्ट है.

कीमत और इंजन स्पेसिफिकेशन
Haval H9 की भारतीय कीमत लगभग ₹25-35 लाख के बीच है. यह SUV 4.95 मीटर लंबी और 1930 मिमी ऊंचाई वाली है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 224 मिमी है और इसमें 90 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. H9 में 2.0 लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 214 एचपी पावर और 380 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है. गियरबॉक्स के तौर पर इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ZF ट्रांसमिशन मिलता है.

फीचर-पैक्ड SUV
Haval H9 के इंटीरियर में प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 14.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, नैविगेशन, मीडिया कंट्रोल, मसाज और वेंटिलेशन के साथ मेमोरी सीट्स, 10-स्पीकर प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. इसके अलावा SUV में पैनोरमिक सनरूफ, 4WD सिस्टम, मल्टी टेरेन मोड, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मौजूद है. ये सारे फीचर्स सेफ्टी और कंफर्ट सुनिश्चित करते हैं.

Advertisement