Bike Riding Tips : बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है और विजिबिलिटी (दिखाई देने की क्षमता) कम हो जाती है. ऐसे में टू-वीलर चलाना थोड़ा मुश्किल और खतरनाक भी हो सकता है. अगर आप थोड़ी सावधानी बरतें और कुछ बातों का ध्यान रखें, तो बारिश के दौरान भी सेफ बाइक राइडिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान और जरूरी टिप्स.
हेलमेट जरूर पहने
हेलमेट बाइक चलाते समय हमेशा पहनना चाहिए, चाहे मौसम कोई भी हो. बारिश के समय ये और भी जरूरी हो जाता है. हेलमेट सिर की सेफटी तो करता ही है, साथ ही इसके शीशे की वजह से आंखों पर पानी की बूंदें नहीं पड़तीं, जिससे साफ दिखाई देता है. कोशिश करें कि आपका हेलमेट फुल फेस वाला हो, ताकि चेहरा और आंखें पूरी तरह सेफ रहें.
फिंगर वाइपर का करें इस्तेमाल
बारिश के दौरान हेलमेट के शीशे पर पानी की बूंदें जम जाती हैं, जिससे सामने का दृश्य धुंधला दिखाई देता है. ऐसी स्थिति में ध्यान भटक सकता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. इसके लिए आप फिंगर वाइपर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो हेलमेट के शीशे को आसानी से साफ करने में मदद करता है. इससे आपको बार-बार रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सफर सेफ रहेगा.
सामने वाली गाड़ी को फॉलो करें
बारिश में सड़क पर गड्ढे और फिसलन दिखाई नहीं देती. ऐसे में सामने चल रही कार या ऑटो को एक उचित दूरी से फॉलो करना समझदारी भरा कदम है. जब आप देखें कि आगे वाली गाड़ी कैसे साइड लेकर गड्ढों से बच रही है, तो आप भी उसी दिशा में बाइक को संभाल सकते हैं. ये तरीका अचानक गड्ढों या फिसलन भरे हिस्सों से बचने में मदद करता है.
पानी भरी सड़कों से बचें
कई बार बारिश के मजे में लोग बाइक को पानी भरे रास्तों से निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये बहुत खतरनाक हो सकता है. पानी के नीचे गड्ढा या पत्थर हो सकता है, जो बाइक का बैलेंस बिगाड़ सकता है. इससे इंजन में पानी जा सकता है या बाइक फिसल सकती है. इसलिए ऐसे रास्तों से हमेशा दूरी बनाए रखें.
लाइट ऑन रखें
अगर बारिश तेज हो और सामने कम दिखाई दे, तो बाइक की हेडलाइट जरूर चालू रखें. इससे न सिर्फ आपको रास्ता साफ दिखेगा बल्कि दूसरी गाड़ियों को भी आपकी बाइक दिखाई देगी. ये एक छोटा-सा कदम है, लेकिन दुर्घटना से बचाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है.
बारिश का मौसम भले ही रोमांचक लगे, लेकिन सावधानी हमेशा जरूरी है. अगर आप ऊपर बताए गए उपाय अपनाते हैं, तो न सिर्फ खुद सेफ रहेंगे, बल्कि दूसरों की सेफटी में भी योगदान देंगे.