RJ Mahvash Post on Yuzvendra Chahal: तलाक के बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 23 जुलाई को अपना पहला जन्मदिन मनाया। वो 35 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक, सभी ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी। लेकिन एक पोस्ट सबसे ज्यादा खास थी जो वायरल हो गई। यह जन्मदिन की बधाई किसी और की नहीं, बल्कि चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने दी। आरजे महवश और चहल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों हमेशा यही कहते हैं कि वे अच्छे दोस्त हैं। अपने रिश्ते की खबरों पर वे चुप्पी साधे रहते हैं।
आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वे एक रेस्टोरेंट में बैठे नज़र आ रहे हैं। चहल का लुक काफी कूल है।
क्या लिखा महवश में लिखी
महवश ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो युजी, उम्र बढ़ना ज़िंदगी का एक हिस्सा है और ज़िंदगी के दूसरे हिस्से और भी बुरे होते हैं। इसलिए शुभकामनाएँ।’ महवश की यह पोस्ट वायरल हो रही है।
शादी को लेकर किया पोस्ट
आरजे महवश और चहल की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं। जिस पर महवश ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- ‘कुछ न्यूज़ चैनल दावा कर रहे हैं कि मेरी शादी 31 जून को है। ये उसी की तस्वीरें हैं। दूल्हा अभी भाग गया है। क्या कोई मुझसे शादी करेगा?’ महवश ने इस पोस्ट के साथ चैनलों पर तंज कसा था।
बता दें कि महवश आईपीएल 2025 में चहल को चीयर करती नज़र आई थीं। वह चहल के हर मैच में स्टेडियम में नज़र आती थीं। उन्होंने कई बार चहल के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। इतना ही नहीं, जब भी पंजाब किंग्स मैच जीतती थी, महवश की पोस्ट वायरल हो जाती थीं। हाल ही में दोनों घूमने भी गए थे। जहाँ से दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।