Jemimah Rodrigues Viral Video : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीता है और उसके बाद कल टीम दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली में उनका जमकर स्वागत हुआ और पूरी टीम दिल्ली के ताज होटल में रुकी थी. होटल में भी टीम के वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में जमकर जश्न मनाया गया है. ANI ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ मिलकर केक काट रहे हैं. ये केक इंडिया की टीम वर्ल्ड कप जीत गई थी इस खुशी में काटा गया. केक काटने के बाद ढोल बजे और फिर पार्टी का माहौल बन गया था.
जेमिमा रोड्रिग्स ने किया डांस
ANI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भारत की शानदार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स जमकर डांस करती हुई दिखी. वीडियो में ढोल बज रहा था और जेमिमा रोड्रिग्स अपनी टीम के साथ खुशी-खुशी डांस करती हुई नजर आ रही थी.
जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास
जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार और मैच जिताऊ पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 339 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया. इस जीत की नींव जेमिमा ने रखी थी, जिन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कमाल की पारी खेली. उन्होंने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन ठोके, जिसमें 14 चौके शामिल थे. उनकी ये पारी भारतीय जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.
#WATCH | Delhi: Players of the World Cup-winning Indian Women’s Cricket Team cut a cake and dance as they arrive at a hotel in Delhi. pic.twitter.com/RQBbfQm4jY
— ANI (@ANI) November 4, 2025
वहीं, फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.