Categories: खेल

Women’s World Cup 2025: लगातार 3 हार के बाद कैसे Semi Final में पहुंचेगी Team India, जानिए पूरा गणित

IND W vs NZ W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ तो भारतीय टीम ने जीता जिताया मैच गंवा दिया. अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है. तो अब कैसे भारतीय टीम पहुंच सकती है सेमीफाइनल में पूरा गणित आपको समझाते हैं.

Published by Pradeep Kumar

Women’s Cricket World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. टीम इंडिया ने शुरुआत तो शानदार की थी, लेकिन फिर उसके बाद मिली लगातार तीन हार ने भारतीय टीम को मुश्किलों में डाल दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तो भारतीय टीम ने जीता जिताया मैच गंवा दिया. सिर्फ 4 रन से भारतीय टीम इस मैच को हारी और अब टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो गई है. चलिए आपको समझाते है पूरा समीकरण कि कैसे अब भारतीय टीम इस महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपना बर्थ बुक कर सकती है. कैसे भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

4 रन की चूक, दे सकती है बड़ा दर्द

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और फैन्स को बड़ा झटका तब लगा जब भारतीय महिला टीम को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. 45.3 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर भारत 256 रन बनाकर खेल रही थी. भारत रन चेज़ में पूरी तरह नियंत्रण में था तभी इंग्लैंड की गेंदबाज नैट साइवर-ब्रंट की गेंद पर रिचा घोष कैच आउट हो गईं. इसके कुछ देर बार दीप्ति शर्मा 262 रन के स्कोर पर आउट हो गईं. आख़िर में अमनजोत कौर (18*) और स्नेह राणा (10*) पर जिम्मेदारी आई लेकिन वे इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी के आगे वो टिक नहीं पाईं. जिसके बाद इंग्लैंड ने मुकाबले में वापसी कर ली और रोमांचक मुकाबले को 4 रन से अपने नाम कर लिया.इस जीत के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि हरमनप्रीत कौर की टीम अब करो या मरो की स्थिति में है. भारत पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है पांच मैचों में चार अंकों (दो जीत और तीन हार) के साथ वे न्यूजीलैंड के बराबर अंक पर हैं लेकिन भारत का नेट रन रेट बेहतर है. 

अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं. आखिरी स्थान के लिए भारत के पास कई संभावनाएं हैं. अगर भारत अपने बचे हुए दोनों मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ  जीत जाता है तो उसके सात मैचों में आठ अंक होंगे और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

अगर भारत दो में से केवल एक मैच जीतता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है और बांग्लादेश से हारता है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड इंग्लैंड से अपना आखिरी मैच हार जाए. साथ ही भारत को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.

Related Post

ये भी पढ़ें- West Indies Created History: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, ODI क्रिकेट में पहली बार हुआ ये करिश्मा, दुनिया कर रही सलाम

भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला है. अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है और बांग्लादेश से हारता है, तो न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से हारना होगा. साथ ही भारत का नेट रन रेट बेहतर होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- SUPER OVER THRILLER: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया, सुपरओवर में आया सबसे बड़ा Twist

Pradeep Kumar

Recent Posts

पाक की एक बार फिर से हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, रोते हुए ICC के पास पहुंचा PCB; एशिया कप के समय भी हुई थी फजीहत

Pakistan Cricket Board: PCB ने आगामी T20 वर्ल्ड कप टिकट बिक्री के प्रमोशनल पोस्टर से…

December 15, 2025

ट्रेन की छत पर लगे छोटे प्लेट्स आखिर क्यों होते हैं, जानिए क्या होता है इनका काम; क्यों हैं इतने महत्वपूर्ण?

Indian Railway Interesting facts: ये प्लेट्स केवल डिजाइन का हिस्सा नहीं होतीं, बल्कि इनका बहुत…

December 15, 2025

Explainer: सर्दियों में ज़्यादा चाय-कॉफी बन सकती है जोड़ों के दर्द की वजह, हो जाएं सावधान; एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

Arthritis Winter Tips: स्वास्थ्य विशेषज्ञ अब चेतावनी दे रहे हैं कि सर्दियों की यह आरामदायक…

December 15, 2025