Home > खेल > चौथा टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका! नहीं खेलेंगे Mohammed Siraj? कोच ने किया बड़ा खुलासा

चौथा टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका! नहीं खेलेंगे Mohammed Siraj? कोच ने किया बड़ा खुलासा

IND VS ENG 4th TEST: सहायक कोच रयान टेन डोएशेट कहा कि भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को लेकर चर्चा हो रही हो, लेकिन सभी को मोहम्मद सिराज के कार्यभार पर भी ध्यान देना चाहिए।

By: Divyanshi Singh | Published: July 18, 2025 11:18:40 AM IST



IND VS ENG 4th TEST:  टीम इंडिया 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। बता दें पांच टेस्ट मैच के सीरीज में भारतीय टीम अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैट में सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सकी है। वहीं इंग्लैंड को दो मुकाबले में जीत मिली है। वहीं चौथे टेस्ट से पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।  सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। टीम के कोच ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने सिराज पर एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। अभी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है, ऐसे में टीम इंडिया के सहायक कोच के इस बयान ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। मोहम्मद सिराज ने तीन टेस्ट मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।

 कोच ने क्या कहा?

इससे पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेकेनहैम में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को लेकर चर्चा हो रही हो, लेकिन सभी को मोहम्मद सिराज के कार्यभार पर भी ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरा एक लंबा दौरा है। इसलिए हमें सिराज के साथ-साथ बुमराह के कार्यभार को भी प्रबंधित करना होगा। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि सिराज जैसा गेंदबाज़ होना सामान्य बात है, लेकिन सच तो यह है कि उनके जैसा गेंदबाज़ होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

सिराज के वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी 

रयान टेन डोशेट ने कहा कि भले ही सिराज हर बार विकेट नहीं ले पाते, लेकिन उनका उत्साह हमेशा ऊँचा रहता है। जब भी वह गेंदबाज़ी करते हैं, ऐसा लगता है कि कुछ ख़ास होने वाला है। सिराज कड़ी मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते, इसलिए उनके वर्कलोड को मैनेज करना और भी ज़रूरी हो जाता है ताकि वह फिट रहें और लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। मोहम्मद सिराज पिछले दो सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

चौथा टेस्ट कब और कहां भिड़ेंगे भारत और इंग्लैंड, जानें मुकाबले की से जुड़ी हर डिटेल

खेले हैं 24 टेस्ट मैच

मोहम्मद सिराज साल 2023 से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 27 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 24 मैचों में मोहम्मद सिराज ने हिस्सा लिया है। इन दो सालों में सबसे ज़्यादा ओवर फेंकने के मामले में वह दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2023 से अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 44 पारियों में उन्होंने 569.4 ओवर फेंके हैं और 67 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 25 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में 721.2 ओवर फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 99 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस दौरान 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 48 पारियों में उन्होंने 665.1 ओवर फेंके हैं और 98 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 17 मैचों की 32 पारियों में 480.2 ओवर फेंके हैं। इसमें उन्होंने 89 विकेट लिए हैं।

IND VS ENG: मैनचेस्टर में होगा चौथा टेस्ट, भारतीय फैंस को निराश कर देगा ओल्ड ट्रैफर्ड का रेकॉर्ड, 89 साल से बना हुआ है दुख

Advertisement