Home > खेल > विंबलडन क्या है? जहां पहुंच रहे विराट-अनुष्का समेत कई बड़े-बड़े सेलिब्रेटी, नहीं जानतें होंगे आप ये बातें

विंबलडन क्या है? जहां पहुंच रहे विराट-अनुष्का समेत कई बड़े-बड़े सेलिब्रेटी, नहीं जानतें होंगे आप ये बातें

हर साल विंबलडन जैसे बड़े टूर्नामेंट देखने बड़ी हस्तियां आती हैं। इस साल भी खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी विंबलडन का लुत्फ़ उठाते नज़र आए। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर विंबलडन मैच देखने पहुँचे। इसके अलावा WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी विंबलडन मैच देखने पहुँचे।

By: Ashish Rai | Published: July 9, 2025 9:46:10 PM IST



Wimbledon 2025: विंबलडन दुनिया का सबसे पुराना और सबसे प्रसिद्ध टेनिस टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1877 में हुई थी और यह हर साल लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब में आयोजित होता है। यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंटों में से एक है। 2025 विंबलडन इस साल 30 जून से शुरू हो रहा है। हर साल की तरह इस बार भी कई बड़ी हस्तियां इस टूर्नामेंट को देखने पहुँच रही हैं। इस साल भारतीय दिग्गज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुँचीं।

लंदन की पार्टी में साथ-साथ शुभमन गिल-सारा तेंदुलकर! Photo लीक होते ही सोशल मीडिया पर उड़ने लगीं अफवाहें

2025 विंबलडन में शामिल हुए ये दिग्गज

हर साल विंबलडन जैसे बड़े टूर्नामेंट देखने बड़ी हस्तियां आती हैं। इस साल भी खेल जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी विंबलडन का लुत्फ़ उठाते नज़र आए। विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर विंबलडन मैच देखने पहुँचे। इसके अलावा WWE सुपरस्टार जॉन सीना भी विंबलडन मैच देखने पहुँचे। टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर, मुक्केबाज एंथनी जोशुआ, फुटबॉलर डेविड बेकहम भी विंबलडन मैचों का आनंद लेते देखे गए।



ये चीज़ें विंबलडन टूर्नामेंट को अलग बनाती हैं

ग्रास कोर्ट

विंबलडन एकमात्र ऐसा ग्रैंड स्लैम है जो आज भी पारंपरिक घास पर खेला जाता है। यह सतह खेल को तेज़ और रोमांचक बनाती है।

ड्रेस कोड – पूरी तरह सफ़ेद

विंबलडन का अपना ड्रेस कोड है, जो वर्षों से चला आ रहा है। यहाँ खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह सफ़ेद कपड़े पहनना अनिवार्य है। यह परंपरा 19वीं सदी से चली आ रही है और विंबलडन इसका सख्ती से पालन करता है।

ब्रिटिश शाही परिवार की उपस्थिति

ब्रिटिश शाही परिवार का विंबलडन से बहुत पुराना नाता है। शाही परिवार के सदस्य हर साल इस टूर्नामेंट में मौजूद रहते हैं।

क्रीम वाली स्ट्रॉबेरी

विंबलडन में दर्शकों के बीच क्रीम वाली स्ट्रॉबेरी बहुत प्रसिद्ध हैं। हर साल लाखों स्ट्रॉबेरी खाई जाती हैं – यह एक परंपरा बन गई है। इसकी शुरुआत वर्ष 1877 में हुई थी और आज तक जारी है।

Ind vs Eng 3rd Test: भारत-इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट कहां और कैसे देखें ऑनलाइन? जानें LIVE Streaming से जुड़ी सारी डिलेट

Tags:
Advertisement