Home > खेल > किस बात के खुन्नस में Ben Stokes ने जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से नहीं मिलाया हाथ ? अब हुआ बड़ा खुलसा, सुन दंग रह गए फैंस

किस बात के खुन्नस में Ben Stokes ने जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से नहीं मिलाया हाथ ? अब हुआ बड़ा खुलसा, सुन दंग रह गए फैंस

nd vs eng 4th test, Ben Stokes handshake controversy: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में बेन स्टोक्स रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाते दिख रहे हैं।i

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 28, 2025 1:38:56 PM IST



Ben Stokes handshake controversy: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में बेन स्टोक्स रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ नहीं मिलाते दिख रहे हैं। यह वीडियो पिच एरिया का है, जहाँ स्टोक्स अपने साथियों से हाथ मिला रहे हैं, लेकिन जब वह भारतीय बल्लेबाज़ रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के सामने आते हैं, तो उनसे हाथ मिलाने से इनकार कर देते हैं। अब सवाल यह है कि इस वीडियो में कितनी सच्चाई है? क्या वीडियो में दिख रही बात सच है या कहानी कुछ और है? इन सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं। आसान शब्दों में कहें तो बेन स्टोक्स के हाथ न मिलाने का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसका अब पर्दाफाश हो गया है।

क्यों नहीं मिलाया हाथ ? 

जो वीडियो वायरल हुआ है, वह कहानी का दूसरा भाग है। यानी, यह उस वीडियो से पहले का है जब बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाया था। इस वायरल वीडियो से पहले वाले वीडियो में इंग्लैंड के कप्तान को जडेजा और सुंदर से हाथ मिलाते हुए साफ़ देखा जा सकता है। बेन स्टोक्स पहले जडेजा से हाथ मिलाते हैं, फिर सुंदर से हाथ मिलाते हैं। अब एक बार हाथ मिलाने के बाद दोबारा हाथ मिलाने का कोई मतलब नहीं रह जाता। और यही वजह है कि वायरल वीडियो में वह दोनों से हाथ मिलाते नज़र नहीं आ रहे हैं।

IND vs ENG 4th Test: भारत ने अंग्रेजों के जबड़े से छीनी जीत, चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, Jadeja-Washington ने जड़ा शानदार शतक

बेन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर को लेकर कही ये बात

वैसे, अगर बेन स्टोक्स को रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर से कोई शिकायत होती, तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तारीफ़ क्यों करते? स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी की, वह काबिले तारीफ़ है। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़े हैं। रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए हैं। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। दोनों ने भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने में कमाल की भूमिका निभाई।

जडेजा की बल्लेबाजी से डर कर घटियापन पर उतरे बेन स्टोक्स, भारतीय बल्लेबाज ने अंग्रेजों को उन्ही के घर में दिखा दी औकात, वायरल हो

IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं? इस दिग्गज ने बता दिया सच, मचा बवाल

Advertisement