Home > खेल > Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों सितारों की नेटवर्थ

Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों सितारों की नेटवर्थ

Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: लियोनेल मेसी की अनुमानित नेटवर्थ करीब 850 मिलियन डॉलर है, जो फुटबॉल कॉन्ट्रैक्ट्स और लाइफटाइम ब्रांड डील्स से आती है. वहीं, विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 127 मिलियन डॉलर है, जो बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट पर आधारित है.

By: Mohammad Nematullah | Published: December 14, 2025 1:21:27 PM IST



Virat Kohli vs Lionel Messi Net Worth: हर खेल का अपना एक चमकता सितारा होता है, एक ऐसा खिलाड़ी जो अपने फैंस के दिलों में खास जगह रखता है. जब कोई मशहूर खिलाड़ी किसी ऐसी जगह जाता है, जहां उसका खेल कम पॉपुलर होता है, तब भी उसकी शोहरत लोगों को खींच लाती है. भारत जो क्रिकेट का दीवाना देश है, वहां भी फुटबॉल के शौकीन लोगों की अच्छी-खासी संख्या है.

जब से लियोनेल मेसी भारत आए हैं, उनके लिए लोगों का जोश और जुनून साफ ​​दिख रहा है. लोग सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने को तैयार है. एक सिंगल फोटो के लिए बोली करोड़ों रुपये तक पहुंच गई है. इसी बीच क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली और फुटबॉल के जादूगर मेसी के बीच तुलना शुरू हो गई है, खासकर उनकी सालाना कमाई और नेट वर्थ को लेकर हो गई है.

लियोनेल मेसी की नेट वर्थ

लियोनेल मेसी की नेट वर्थ लगभग $850 मिलियन (लगभग ₹7,700 करोड़) होने का अनुमान है. उनकी कमाई के मुख्य सोर्स फुटबॉल मैच की फीस और कई बड़े ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील है. एडिडास जैसे बड़े ब्रांड के साथ उनके लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट ने उनकी कमाई को काफी बढ़ाया है.

विराट कोहली की नेट वर्थ

वहीं 2025 में विराट कोहली की नेट वर्थ लगभग ₹1050 करोड़ (लगभग $127 मिलियन) होने का अनुमान है. उनकी कमाई मुख्य रूप से BCCI के साथ उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, उनकी अच्छी-खासी IPL फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है. कई बड़ी कंपनियों के साथ उनके जुड़ाव ने उनकी लगातार बढ़ती इनकम में योगदान दिया है.

यह तुलना साफ दिखाती है कि दोनों खिलाड़ी अपने-अपने खेलों के दिग्गज है. और उनकी कमाई उनकी जबरदस्त लोकप्रियता और प्रभाव को दिखाती है. हालांकि मेसी और कोहली की तुलना करना मुश्किल है क्योंकि उनके खेलों की लोकप्रियता और कमाई के सोर्स अलग-अलग है. फिर भी ये आंकड़े उनके स्टारडम और आर्थिक प्रभाव को दिखाते है.

Advertisement